
नई दिल्ली. भारत में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक देश में इससे संक्रमित करीब 9000 लोग मिले हैं। देश में बढ़ते हुए ब्लैक फंगस के केसों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित राज्यों को एम्पोटेरिसीन बी इंजेक्शन की अतिरिक्त 23680 शीशियां भेजी हैं।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर बताया कि राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की समीक्षा के बाद एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आज सभी राज्यों को भेजी गई हैं।
देश में 8,848 केस मिले
गौड़ा ने बताया कि देश भर में लगभग 8,848 केस मिले है। इसी के आधार पर राज्यों को इंजेक्शन का वितरण किया गया है।
किस राज्य में कितने केस?
क्या है ब्लैक फंगस?
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, ब्लैग फंगस एक दुर्लभ फंगल संक्रमण है। यह म्यूकॉरमाइटिसीस नाम के फंगाइल से होता है। यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। स्किन के कट जाने, जलने या फिर स्किन की चोट के बाद भी फंगल संक्रमण हो सकता है। ज्यादातर ब्लैक फंगस कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में सामने आ रहे है। यह आम तौर पर उन लोगों में होता है, जो पहले से बीमार हों, या कोई ऐसी दवा ले रहे हों, जो इम्युनिटी को कम करती हों।
ब्लैक फंगस के लक्षण?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.