Shraddha Walker murder: होटल मैनेजमेंट के दौरान पूनावाला ने 2 हफ्ते कसाई बनने की ट्रेनिंग की थी, कई गर्लफ्रेंड्स थीं

Published : Feb 08, 2023, 08:23 AM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 08:26 AM IST
Shraddha Walker murder

सार

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने बयान में खुलासा किया है कि उसकी कई महिलाओं से दोस्त थी, जिनमें एक दुबई में थी

नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर(उर्फ वॉकर) हत्याकांड(horrific Shraddha Walker murder case) में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने वर्ष, 2022 के सबसे चर्चित हत्याकांड में अपनी चार्जशीट में दावा किया कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने बयान में खुलासा किया है कि उसकी कई महिलाओं से दोस्त थी, जिनमें एक दुबई में थी। उसकी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर ने उसकी वफादारी पर संदेह किया। इसकी वजह से उनके बीच बहस हुई थी। पढ़िए मामले में नए खुलासे...

1. आफताब अमीन पूनावाला पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर का गला घोंटने और उसके शरीर को टुकड़ों में काटने के बाद ठिकाने लगाने का आरोप है। पुलिस की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि जब आफताब मुंबई में होटल मैनेजमेंट में अपना डिप्लोमा कर रहा था, तब उसने दो हफ्ते के कसाई कोर्स-butchering course में भाग लिया था।

2. चार्जशीट में कहा गया है कि वॉकर ने पुलिस द्वारा जांच किए गए गवाहों में से एक को यह भी बताया कि वह बीमारी के बहाने काम से अक्सर छुट्टी लेती थी, क्योंकि पूनावाला उसे पीटता था।

3.पूनावाला ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी कई महिलाओं के साथ दोस्ती थी, जिसमें दुबई में रहने वाली एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने चार्जशीट में कहा कि आफताब की नागपुर में रहने वाली एक महिला और गुरुग्राम में रहने वाली एक अन्य महिला के साथ भी दोस्ती थी।

4.चार्जशीट में कहा गया है,"वॉकर को शक था कि आफताब उसे धोखा दे रहा है। उसने यह भी खुलासा किया कि वॉकर के साथ उसके झगड़े का मुख्य मुद्दा यही था। उसने खुलासा किया कि वह इन मुद्दों पर उसे मारता था।"

5. चार्जशीट में कहा कि गया वॉकर की मौत के बाद पूनवाला की एक महिला से दोस्ती हो गई थी। जब वह आरोपी के घर मिलने गई, तब आफताब ने वॉकर के शरीर को रेफ्रिजरेटर से (इसे साफ करने के बाद) किचन कैबिनेट में स्थानांतरित कर दिया था, ताकि उसकी दोस्त को पता न चल सके।

6.फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL), रोहिणी की टीम ने फ्लैट के कमरे, वॉशरूम, फ्रिज और किचन का निरीक्षण किया था। निचले किचन कैबिनेट के प्लाईबोर्ड के पीछे की तरफ खून के धब्बे पाए, जहां आरोपी ने वॉकर के शरीर के टुकड़े रखे थे।

7. पूनावाला ने माना कि जब भी उसकी दोस्त फ्लैट पर आती थी, वो रेफ्रिजरेटर साफ करता था और वाकर के शरीर के अंगों को रसोई के निचले कैबिनेट में रख देता था। उसने सिर, धड़ और दोनों हाथ फ्रिज में रखे हुए थे। चार्जशीट में कहा गया है कि पूनावाला ने अपने नए दोस्त को वॉकर की चांदी की अंगूठी भी भेंट की थी।

8. पूनावाला की देस्त 11 नवंबर, 2022 को पुलिस की जांच में शामिल हुईं और चांदी की अंगूठी सौंप दी। तब उसने बताया था कि ये वही अंगूठी है, जो पूनावाला ने उसे उपहार में दी थी। बाद में उक्त अंगूठी की पहचान (उनके दो दोस्तों) ने वॉकर की अंगूठी के रूप में की।

9.चार्जशीट के मुताबिक, वॉकर मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करती थी और उसने अपने टीम लीडर से कहा था कि वह ऑफिस नहीं आ सकती, क्योंकि पूनावाला ने उसे पीटा था।

10.वाकर ने अपने टीम लीडर को यह भी बताया कि पूनावाला की पिटाई के कारण वह अक्सर छुट्टी लेती थी और बीमार होने का नाटक करती थी। 18 मार्च, 2021 को उसने नौकरी छोड़ दी।

11. चार्जशीट के अनुसार, वॉकर के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2021 में वॉकर ने उसे बताया था कि अगर वह आफताब के साथ रहती है, तो वो उसे मार डालेगा।

12.चार्जशीट में कहा गया है, "बयानों से यह स्पष्ट है कि आरोपी पूनावाला वाकर के साथ अक्सर हिंसक था और उनके संबंध अच्छे नहीं थे।"

13. चार्जशीट में यह भी दावा किया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पूनावाला जवाब देने में टालमटोल कर रहा था। वो कहता रहा कि वॉकर पिछले साल 5 मई को उसे छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चली गई थी।

14.आफताब अमीन ने 18 मई की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल कर दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया था। उसके शरीर के 35 से 36 टुकड़े कर दिए थे।

15. आफताब तिहाड़ जेल नंबर-4 में कैद है। उसके संदिग्ध चरित्र को देखते हुए दूसरे कैदियों से अलग एक सेल में रखा गया है। सेल में CCTV कैमरे लगे हैं, ताकि उस पर निगरानी रखी जा सके।

यह भी पढ़ें

श्रद्धा को डर था कि 'पार्टनर उसके टुकड़े-टुकड़े कर डालेगा', ठीक वही हुआ, पुलिस व आफताब की फैमिली को ये पता था

श्रद्धा की कलाई और टखनों के पीस करने से पहले आफताब ने क्रूरता दिखाकर चाकू-कैंची से आंतें काटी थीं

श्रद्धा वाकर के शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद ग्राइंडर से इन अंगों को पीसा...आफताब पूनावाला की दरिंदगी जान पुलिसवाले भी अचंभित

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला