MCD सदन में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई, पानी की बॉटल फेंककर मारा, गुरुवार सुबह भी हंगामा

दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के वक्त भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान पार्षदों ने पानी की बॉटल फेंककर एक-दूसरे को मारा।

Vivek Kumar | Published : Feb 22, 2023 12:09 PM IST / Updated: Feb 23 2023, 10:05 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान बुधवार रात को आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों की बीच हाथापाई हुई। बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो गया, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच झड़प शुरू हो गई। सदन में बुधवार देर रात तक हंगामा होता रहा। दोनों पक्षों के पार्षद सदन में ही सो गए थे। गुरुवार सुबह नाश्ते के बाद फिर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। यानी कल से गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही 6 बार स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

शाम छह बजे से स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ था। मेयर ने पार्षदों को वोट डालने के दौरान अपना मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी इसके साथ ही उन्हें कहा कि वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। बाद में बीजेपी के पार्षदों ने आरोप लगाया कि आप के पार्षद मोबाइल से मतदान की फोटो ले रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद हंगामा होने लगा। पार्षदों ने एक-दूसरे से हाथापाई की फिर एक-दूसरे को पानी की बॉटल फेंककर मारने लगे।

Latest Videos

आप के आले मोहम्मद इकबाल बने दिल्ली के डिप्टी मेयर

आम आदमी पार्टी (आप) ने नेता आले मोहम्मद इकबाल बुधवार को दिल्ली के नए डिप्टी मेयर चुने गए। इकबाल को 147 वोट मिले। वहीं, भाजपा प्रत्याशी कमल बागरी को सिर्फ 116 वोट मिल सके। डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 265 वोट डाले गए। इनमें से दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए।

डिप्टी मेयर के चुनाव में पार्टी की जीत के बाद आप नेता और दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल को बहुत-बहुत बधाई। बीजेपी, केंद्र सरकार और एलजी साहब तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन दिल्ली की जनता ने कर दिखाया।"

 

 

आप की शैली ओबेरॉय बनीं हैं दिल्ली की मेयर

दिल्ली के नए डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग हुई। इससे पहले आप की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने मेयर का चुनाव जीता था। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हराया है। बुधवार को चौथे प्रयास में दिल्ली नगर निकाय द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया गया। मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हंगामे के चलते पिछले तीन चुनाव ठप हो गए थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 'भूकंप' के बीच BJP को झटका, AAP की शैली ओबेराय बनीं मेयर, पढ़िए इलेक्शन से लेकर अब तक क्या हुआ?

MCD चुनाव में आप को मिली है जीत

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर में दिल्ली नगर निगम का चुनाव हुआ था। 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। MCD में पिछले 15 साल से बीजेपी की सत्ता थी, लेकिन इस बार के चुनाव में आप को जीत मिली है।

यह भी पढ़ें- शिवसेना चुनाव चिह्न मामला: सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत, चुनाव आयोग के फैसले पर नहीं लगी रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर