बौद्ध धर्म के कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा समन

बौद्ध धर्म के सम्मेलन में भाग लेने पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोग बीआर अंबेडकर द्वारा दी गई 22 प्रतिज्ञाओं को पूरा कर रहे थे। मैं उन्हीं प्रतिज्ञाओं को दोहराने के लिए कह रहा था। इन प्रतिज्ञाओं को 1956 से हर साल आयोजित इन कार्यक्रमों में दोहराया जाता है। 

AAP Minister Rajendra Pal Gautam resignation: बौद्ध सम्म्मेलन में कथित तौर पर हिंदू विरोधी टिप्पणी करने के बाद दिल्ली सरकार से इस्तीफा देने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस्तीफा के बाद अब गौतम को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने तलब किया है। पूर्व मंत्री को मंगलवार को आने के लिए समन जारी किया है। हालांकि, राजेंद्र पाल गौतम ने कहा है कि उनको दिल्ली पुलिस का कोई समन नहीं मिला है। गौतम के खिलाफ बीजेपी ने हिंदू विरोधी टिप्पणी करने और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। बीजेपी ने दिल्ली में बौद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में आप मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति को धार्मिक रूप से विभाजनकारी बताया है। दरअसल, गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शपथ दिला रहे हैं कि मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर में कोई विश्वास नहीं होगा और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा।

क्या बताया था दिल्ली सरकार के मंत्री ने?

Latest Videos

बौद्ध धर्म के सम्मेलन में भाग लेने पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि वह बौद्धिस्ट हैं और भगवान बुद्ध को मानते हैं। वह एक सामाजिक और धार्मिक आयोजन था। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोग बीआर अंबेडकर द्वारा दी गई 22 प्रतिज्ञाओं को पूरा कर रहे थे। मैं उन्हीं प्रतिज्ञाओं को दोहराने के लिए कह रहा था। इन प्रतिज्ञाओं को 1956 से हर साल आयोजित इन कार्यक्रमों में दोहराया जाता है। रविवार को पद से इस्तीफा देने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट कर कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटीकरण दिवस है और दूसरी ओर मान्यवर कांशी राम साहब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग से मैं कई बंधनों से मुक्त हो गया हूं और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं समाज पर अधिकारों और अत्याचारों के लिए बिना किसी प्रतिबंध के और मजबूती से लड़ता रहूंगा।

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह