जब ठेलेवाले ने लगाया हेलमेट, देखिए ट्रैफिक पुलिस ने फिर क्या किया...गजब है यह वीडियो

Published : Oct 10, 2022, 10:09 PM IST
जब ठेलेवाले ने लगाया हेलमेट, देखिए ट्रैफिक पुलिस ने फिर क्या किया...गजब है यह वीडियो

सार

हेलमेट को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग करती रहती है तो तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है। लेकिन अधिकतर लोग केवल चालान से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं।

Vendor wearing Helmet viral Video: सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें या गंभीर चोटें हेलमेट नहीं पहनने वालों को लगती हैं। हेलमेट को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग करती रहती है तो तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है। लेकिन अधिकतर लोग केवल चालान से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। सबसे अहम यह कि हेलमेट पहनने से एक साथ कई जिंदगियों को तबाह होने से बचाया जा सकता है। हालांकि, हेलमेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ठेले वाला हेलमेट पहनने दिख रहा है। वह बता रहा है कि चेकिंग हो रही है तो एक व्यक्ति ने उसे हेलमेट पहनकर जाने को कहा। पुलिसवालों की हंसी भी इस जवाब को सुनकर नहीं रूकती। एक पुलिसवाला समझाता है कि हेलमेट केवल टू-व्हीलर के लिए अनिवार्य है। 

 

क्या है वीडियो में...

वीडियो में एक ठेले वाला हेलमेट पहनने दिख रहा है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें पुलिस व ठेले वाले बीच संवाद काफी मजेदार है। वीडियो में एक ठेले वाला युवक हेलमेट पहनने दिख रहा है। एक पुलिसवाला उससे पूछता है कि हेलमेट क्यों पहना तो वह कहता है कि चालान हो रहा है इसलिए हेलमेट पहनकर ठेला निकाला है। पुलिस वाले अपनी हंसी रोक नहीं पाते। उसे समझाते हैं कि हेलमेट जरूरी है लेकिन वह केवल टूव्हीलर के लिए ही आवश्यक है। उसे समझाया कि ठेले वाले को सड़क के किनारे चलना चाहिए। ठेलेवाले ने बताया कि वह सब्जी बेचने ठेला लेकर जा रहा था तो एक परिचित ने बताया कि चेकिंग हो रही है। चालान से बचने के लिए उसे हेलमेट लगाना चाहिए और फिर उसने किसी से मांगकर हेलमेट पहन ली थी।

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PREV

Recommended Stories

लोकसभा में SIR पर जोरदार बहस: राहुल गांधी का चैलेंज, अमित शाह बोले- हम डिबेट से पीछे नहीं हटते
Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा