दिल्ली में बिजली को लेकर छिड़ी AAP और LG के बीच जंग, डिस्कॉम बोर्ड से हटाए गए दो नेता

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डिस्कॉम से आप प्रवक्ता जैस्मिन शाह और सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन एनडी गुप्ता को हटा दिया है। उनकी जगह सरकार के सीनियर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच जंग छिड़ गई है। उपराज्यपाल ने आप के दो नेताओं को डिस्कॉम (Discoms) के बोर्ड से हटा दिया है। आप ने प्रवक्ता जैस्मिन शाह और सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन एनडी गुप्ता को निजी बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम के बोर्ड में शामिल किया था।

एलजी ने इसे शुक्रवार को इसे पूरी तरह से अवैध बताया था। एलजी ने शनिवार को जैस्मिन शाह और नवीन एनडी गुप्ता को डिस्कॉम के बोर्ड से हटा दिया और उनके बदले सरकार के सीनियर अधिकारियों को तैनात कर दिया। डिस्कॉम अनिल अंबानी की कंपनी है। एलजी ने आरोप लगाया है कि आप ने कंपनी को 8 हजार करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया। एलजी के ऑफिस के सूत्रों के अनुसार वित्त सचिव, बिजली सचिव और दिल्ली ट्रांसको के एमडी अब डिस्कॉम के बोर्डों में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Latest Videos

एलजी ने दिया निजी लोगों को तत्काल हटाने का आदेश

दरअसल, एलजी वीके सक्सेना ने जैस्मिन शाह और एनडी गुप्ता को दिल्ली सरकार द्वारा नामित किए जाने को अवैध बताया था। एलजी ने बीवाईपीएल, बीआरपीएल और टीपीडीडीएल के बोर्डों में सरकारी नामित व्यक्ति के रूप में नियुक्त निजी लोगों को तत्काल हटाने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- Tripura elections: रैली में बोले मोदी-कांग्रेस और लेफ्ट के लोग छल-कपट में जुटे हैं, हमने त्रिपुरा को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कराया

आप ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मान रहे एलजी

एलजी के इस आदेश से आम आदमी पार्टी नाराज है। आप ने कहा है कि केवल निर्वाचित सरकार के पास बिजली के विषय पर आदेश जारी करने का अधिकार है। एलजी ने सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों और संविधान का पूरी तरह मजाक उड़ाया है। वह खुले तौर पर कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश उन पर बाध्यकारी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे की धांसू PHOTOS: दिल्ली से जयपुर का सफर अब सिर्फ 3.30 घंटे में...

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग