- Home
- National News
- दिल्ली वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे की धांसू PHOTOS: दिल्ली से जयपुर का सफर अब सिर्फ 3.30 घंटे में...
दिल्ली वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे की धांसू PHOTOS: दिल्ली से जयपुर का सफर अब सिर्फ 3.30 घंटे में...
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को राजस्थान जाएंगे। वह राजस्थान को 18,100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम नेशनल रोड प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का निर्माण पूरा होने से दिल्ली से जयपुर जाने में सिर्फ साढ़े तीन घंटे लगेंगे। पहले 5 घंटे लगते थे। दिल्ली से मुंबई के बीच एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का निर्माण पूरा हो गया है।
दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड सड़क की लंबाई 246 किलोमीटर है। इसे बनाने में 12,150 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं। इस सड़क से दिल्ली से जयपुर की यात्री मात्र साढ़े तीन घंटे में तय करना संभव हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसकी लंबाई 1,386 किलोमीटर होगी। इसके बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई तक सड़क मार्ग की दूरी 12 फीसदी घट जाएगी।
वर्तमान में दिल्ली से मुंबई जाने वाली सड़क 1,424 किलोमीटर लंबी है। एक्सप्रेसवे बनने से यह घटकर 1,242 किलोमीटर हो जाएगी। अभी दिल्ली से मुंबई जाने में 24 घंटे में लगते हैं। एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे छह राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र) से गुजरेगी। इससे कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वोडोदरा और सूरत जैसे बड़े शहर जुड़ेंगे।
एक्सप्रेसवे 93 पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स, 13 बंदरगाहों, 8 प्रमुख हवाई अड्डों और 8 मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के साथ-साथ जेवर हवाई अड्डे, नवी मुंबई हवाई अड्डे और जेएनपीटी बंदरगाह जैसे नए आने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों से भी जुड़ेगा।
प्रधानमंत्री दौसा में 5940 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें बांदीकुई से जयपुर तक 2000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 67 किलोमीटर लंबी चार लेन की स्पर सड़क शामिल है।
इसके साथ ही कोटपूतली से बड़ाओदानियो तक छह लेन की स्पर सड़क की आधारशिला भी पीएम रखेंगे। इसे बनाने में लगभग 3775 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
यह भी पढ़ें- PM सोमवार को करेंगे Aero India 2023 का उद्घाटन, भारत में बने लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर दिखाएंगे दम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.