दिल्ली: कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों से मकान खाली करने के लिए कहा तो होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से बात कर उन मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है जो कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों से मकान खाली करने को कह रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 1:51 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से बात कर उन मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है जो कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों से मकान खाली करने को कह रहे हैं।

सामान लाने वाली गाड़ियों को नहीं दिखाना होगा पास

दिल्ली पुलिस पीआरओ  एमएस रंधावा ने कहा, जरूरी सामान और माल की जो गाडियां एनसीआर से आ रही हैं उनके लिए किसी तरह के पास की जरूरत नहीं है। ​हमने नोएडा और गुडगांव बोर्डर पर जिन सेवाओं को छूट दी गई हैं उनके लिए एक अलग से एक लेन बना दी है।

- रंधावा ने कहा, आवश्यक सेवाएं देने वाली कंपनी के ड्राइवर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति के पास कार्यालय आईडी नहीं हो सकती है, और इसलिए उसे कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता होगी।

लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश

लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए सीएम केजरीवालन ने कहा कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। अगर लोग अपने घरों में नहीं रुके तो लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

1012 मामले दर्ज

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 1012 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रंधावा ने कहा, जरुरी सेवाओं से जुड़े संगठन संबंधित जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय से पास लेंगे। तभी उन्हें शहर में एंट्री मिलेगी। 

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना के 528 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है। कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं। जहां 97 मरीज अब तक संक्रमित हैं। जबकि केरल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 95 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि तमाम कवायदों के बाद भी 24 घंटे में 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं।

Share this article
click me!