लद्दाख प्रादेशिक कांग्रेस के अध्यक्ष नवांग रिगजिन जोरा के नेतृत्व में 65 सदस्यीय लद्दाख प्रतिनिधिमंडल यात्रा की शुरुआत में गांधी के साथ शामिल हुआ और उन्हें अपने लोगों के मुद्दों और चिंताओं के बारे में जानकारी दी।
कांग्रेस ने अपने twitter पर इस तस्वीर का कैप्शन लिखा-सहनशीलता, क्षमा, दया को तभी पूजता जग है। बल का दर्प चमकता उसके पीछे जब जगमग है।