कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में ADGP अमृत पॉल गिरफ्तार, एशियानेट न्यूज ने किया था खुलासा

कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले (Karnataka Police Sub Inspector Recruitment Scam) में ADGP अमृत पॉल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमृत पॉल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले (Karnataka Police Sub Inspector Recruitment Scam) में ADGP अमृत पॉल (Amrit Paul) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमृत पॉल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। कर्नाटक के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी एडीजीपी रैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

अक्टूबर 2021 में 545 पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) की नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 54,041 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कर्नाटक के 93 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। जनवरी 2022 में रिजल्ट जारी किया गया तो कुछ छात्रों ने नंबर देने में गड़बड़ी की शिकायत की थी। 

Latest Videos

वीरेश की ओएमआर हो गई थी लीक
एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। कर्नाटक विधानसभा में घोटाले का मुद्दा उठा। इसके बाद सरकार ने जांच कराने का फैसला किया था। एक सप्ताह बाद परीक्षा में शामिल हुए वीरेश की ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडिंग) उत्तर पुस्तिका लीक हो गई थी।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के फ्रीडम फाइटर की 90 वर्षीय बेटी के पैर छूकर PM मोदी ने लिया आशीर्वाद, वायरल हुई ये तस्वीर

प्रारंभिक जांच में पता चला कि वीरेश ने 130 में से केवल 21 प्रश्नों का उत्तर दिया, लेकिन उसे सातवां रैंक मिला था। ऐसा माना जाता है कि वीरेश ने अपनी रैंक बदलने के लिए किसी को भुगतान किया। इसके बाद जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। घोटाला सामने आने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बैकफुट पर आ गई थी।

यह भी पढ़ें- सामना में शिवसेना ने खोला मोर्चा, विधानसभा अध्यक्ष चुनाव पर पूछे कई सवाल, राज्यपाल को लेकर की ये टिप्पणी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi