जोधपुर: जेल में बंद आसाराम की बिगड़ी तबीयत, रात में ही महात्मा गांधी हॉस्पिटल में कराना पड़ा भर्ती

राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बेचैनी हो रही थी। पहले जेल की डिस्पेंसरी में एक घंटे तक इलाज हुआ, लेकिन ठीक नहीं होने पर इमरजेंसी में ले जाया गया। आसाराम को पहले से भी कई बीमारियां हैं। उनके घुटने काम नहीं कर रहे हैं। बीपी की बीमारी है और बेचैनी भी हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 1:47 AM IST / Updated: Feb 17 2021, 01:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बेचैनी हो रही थी। पहले जेल की डिस्पेंसरी में एक घंटे तक इलाज हुआ, लेकिन ठीक नहीं होने पर इमरजेंसी में ले जाया गया। आसाराम को पहले से भी कई बीमारियां हैं। उनके घुटने काम नहीं कर रहे हैं। बीपी की बीमारी है और बेचैनी भी हो रही है। 

आसाराम को प्रोस्टेट की परेशानी है
आसाराम को प्रोस्टेट की भी परेशानी है। हॉस्पिटल में आसाराम का ब्लड सैंपल लिया गया। इसके अलावा कॉर्डियोलॉजी के डॉक्टर को भी बुलाया गया। उनकी ईसीजी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। 

Latest Videos

हॉस्पिटल के सामने जुटने लगे भक्त
आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही हॉस्पिटल के सामने उनके भक्त जुटने लगे। बता दें कि यौश शोषण मामले में बीते हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आसाराम मामले में सुनवाई होनी थी। आसाराम के वकील को मुंबई से आना था लेकिन वह नहीं आ सके, ऐसे में सुनवाई टालने का अनुरोध किया गया। अब 8 मार्च को मामले की सुनवाई है। 

साल 2013 में एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के पास मनाई आश्रम में आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। 31 अगस्त 2013 को उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आसाराम पर पोस्को, रेप, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, आपराधिक षड़यंत्र सहित दूसरे केस दर्ज हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार