अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश का लगा आरोप तो हरकत में आया तिहाड़ प्रशासन, DGP ने AIIMS से सीनियर डॉक्टर मांगा

Published : Apr 21, 2024, 03:26 PM ISTUpdated : Apr 22, 2024, 12:33 AM IST
Arvind Kejriwal

सार

शनिवार को महानिदेशक जेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य केा लेकर एम्स दिल्ली से एक सीनियर डॉक्टर उपलब्ध कराए जाने की अपील की है।

Arvind Kejriwal health issue: आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताए जाने और तिहाड़ जेल प्रशासन पर उनको चिकित्सीय सुविधा नहीं देने व मारने की साजिश के आरोपों के बाद जेल प्रशासन हरकत में आया है। शनिवार को महानिदेशक जेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य केा लेकर एम्स दिल्ली से एक सीनियर डॉक्टर उपलब्ध कराए जाने की अपील की है। जेल प्रशासन ने आरोपों के बीच सफाई देते हुए कहा कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एम्स से परामर्श भी लिया गया है।

आप ने लगाया केजरीवाल को मारने की साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दावा किया है कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है। आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल टाइप 2 डायबिटिक पेशेंट हैं और बार-बार रिक्वेस्ट के बाद भी उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है। आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी तीन चुनावों (तीन दिल्ली विधानसभा चुनावों) में अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा पाई तो उन्हें जेल में रखकर मारने की योजना बनाई जा रही है। हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल गंभीर मधुमेह के मरीज हैं। वह पिछले 30 वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं। अपने शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए वह रोजाना 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ED ने लगाया मिठाई और आम खाने का आरोप

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित तौर पर डॉक्टर्स से परामर्श के लिए पूर्व में एक याचिका दायर की थी। गुरुवार को इस पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल जानबूझकर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। ईडी अधिकारियों की ओर से पेश वकील ने कोर्ट में दावा किया कि केजरीवाल आलू-पूड़ी, मिठाइयां और आम जमकर खा रहे हैं। जबकि मधुमेह के रोगियों के लिए यह सब मनाही होती है। ईडी ने बताया कि वह जेल में चीनी वाली चाय भी पी रहे हैं। केजरीवाल ऐसा इसलिए कर रहे ताकि उनको जमानत मिल सके। पढ़िए पूरी खबर…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें