सार
दिल्ली के मुख्यमंत्री टाइप-2 डायबिटिक पेशेंट हैं। ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था।
Arvind Kejriwal plea for insulin: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राऊज़ एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर इंसुलिन मुहैया कराने की मांग की है। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि वह तिहाड़ जेल अधिकारियों को आदेश दे ताकि उनको इंसुलिन उपलब्ध कराया जाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री टाइप-2 डायबिटिक पेशेंट हैं। ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था।
दिल्ली सीएम केजरीवाल की ओर से कोर्ट में दायर याचिका में यह कहा गया है कि बार-बार अनुरोध के बाद भी इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है जबकि वह टाइप 2 डायबिटीज के पेशेंट हैं।
एक दिन पहले ईडी ने लगाया मिठाई और आम खाने का आरोप
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित तौर पर डॉक्टर्स से परामर्श के लिए पूर्व में एक याचिका दायर की थी। गुरुवार को इस पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल जानबूझकर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। ईडी अधिकारियों की ओर से पेश वकील ने कोर्ट में दावा किया कि केजरीवाल आलू-पूड़ी, मिठाइयां और आम जमकर खा रहे हैं। जबकि मधुमेह के रोगियों के लिए यह सब मनाही होती है। ईडी ने बताया कि वह जेल में चीनी वाली चाय भी पी रहे हैं। केजरीवाल ऐसा इसलिए कर रहे ताकि उनको जमानत मिल सके।
आप ने लगाया केजरीवाल को मारने की साजिश का आरोप
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दावा किया है कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है। आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल टाइप 2 डायबिटिक पेशेंट हैं और बार-बार रिक्वेस्ट के बाद भी उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है। आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी तीन चुनावों (तीन दिल्ली विधानसभा चुनावों) में अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा पाई तो उन्हें जेल में रखकर मारने की योजना बनाई जा रही है। हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल गंभीर मधुमेह के मरीज हैं। वह पिछले 30 वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं। अपने शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए वह रोजाना 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। पढ़िए पूरी खबर…