ब्रिटेन के बाद अमेरिका भी कोरोना की फाइजर वैक्सीन को दे सकता है मंजूरी, एक्सपर्ट पैनल ने दिया ग्रीन सिग्नल

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका भी कोरोना की फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है। अमेरिकी सरकार के एक पैनल ने फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी स्वीकृति की सिफारिश की है। पैनल ने कहा कि वैक्सीन का संभावित लाभ इसके जोखिमों को कम करता है।  
 

नई दिल्ली. ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका भी कोरोना की फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है। अमेरिकी सरकार के एक पैनल ने फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी स्वीकृति की सिफारिश की है। पैनल ने कहा कि वैक्सीन का संभावित लाभ इसके जोखिमों को कम करता है।  

गुरुवार को आठ घंटे की जनसुनवाई के बाद खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) के टीके और संबंधित जैविक उत्पाद सलाहकार समिति (वीआरबीपीएसी) ने फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन की सिफारिश करने के लिए वोट दिए। समिति के सदस्य पॉल ऑफिट ने कहा,  टीके के संभावित लाभ इसके जोखिमों को कम करते हैं। 

Latest Videos

90 साल की महिला को दी गई पहली वैक्सीन
कोरोना महामारी में वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। ब्रिटेन की 90 साल की महिला मार्गरेट कीनन फाइजर कोविड -19 वैक्सीन लेने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कोवेंट्री में स्थानीय अस्पताल में सुबह 6.31 बजे वैक्सीन दी गई। मार्गरेट कीनन ज्वैलरी शॉप की पूर्व सहायक रही हैं। उन्हें यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंट्री में वैक्सीन लगाई गई। 

फाइजर वैक्सीन से 2 लोगों की तबीयत खराब
ब्रिटेन में फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन लगने से दो लोगों की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद आनन-फानन में नेशनल हेल्थ सर्विस को चेतावनी जारी करनी पड़ी है। ऐसे लोग जिन्हें किसी दवा, खाना या वैक्सीन से एलर्जी है वह फाइजर की कोरोना वैक्सीन का टीका न लगवाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल