Hyundai के बाद KFC Pakistan ने कश्मीर को लेकर किया विवादित पोस्ट, KFC इंडिया ने मांगी माफी

एफबी पोस्ट में लिखा गया है कि आपने हमारे विचारों को कभी नहीं छोड़ा और हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष आपके लिए शांति लाए!"  तस्वीर में चमकीले लाल अक्षरों में 'कश्मीर बिलोंग्स टू द कश्मीर' (KASHMIR BELONGS TO THE KASHMIRIS) लिखा हुआ है।

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai)  के बाद अब केएफसी ने पाकिस्तान की फेसबुक हैंडल से कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। FB हैंडल @KFC Pakistan के साथ KFC के एक वेरीफाइड फेसबुक पेज ने कश्मीर के साथ 'एकजुटता' दिखाते हुए एक विवादित तस्वीर संदेश पोस्ट किया।

एफबी पोस्ट में लिखा गया है कि आपने हमारे विचारों को कभी नहीं छोड़ा और हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष आपके लिए शांति लाए!"  तस्वीर में चमकीले लाल अक्षरों में 'कश्मीर बिलोंग्स टू द कश्मीर' (KASHMIR BELONGS TO THE KASHMIRIS) लिखा हुआ है।

Latest Videos

एफबी टाइमस्टैम्प से पता चलता है कि पोस्ट 5 फरवरी को भारतीय समयानुसार 13:18 बजे किया गया था। ऑनलाइन हंगामे के बाद भारतीय समयानुसार 7 फरवरी को लगभग 18:15 बजे पोस्ट को हटा दिया गया था।

केएफसी इंडिया ने मांगी माफी

केएफसी पाकिस्तान के फेसबुक पेज से विवादास्पद पोस्ट हटाए जाने के ठीक एक घंटे बाद, केएफसी इंडिया ने ट्विटर पर विवाद पर माफी जारी की है। पाकिस्तान में अपने FB हैंडल का स्पष्ट नाम लिए बिना KFC इंडिया ने कहा 'हम भारत का सम्मान और सम्मान करते हैं।'

ट्वीट में कहा गया, "देश के बाहर कुछ केएफसी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित एक पोस्ट के लिए हम गहराई से माफी मांगते हैं। हम भारत का सम्मान और सम्मान करते हैं, और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।" भारतीय लोगों ने इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। भारतीय विरोध से केएफसी को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि यहां उसका एक प्रमुख बाजार है। 

हुंडई के पोस्ट के बाद केएफसी भी कूदा

केएफसी के इस फेसबुक पोस्ट को हुंडई के विवाद के कुछ ही समय बाद देखा जा रहा है। पाकिस्तान में इसके एक डीलर ने कश्मीर में लोगों को समर्थन दिखाते हुए इसी तरह की पोस्ट डाली थी।

क्या पोस्ट किया था हुंडई ने?

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की पाकिस्तान इकाई ने पांच फरवरी को कश्मीर पर सोशल मीडिया पर एकजुटता संदेश साझा करते हुए एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कश्मीर में अलगाववादी अभियान को समर्थन देने की बात कही गई थी। अनवेरिफाइड हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा था-आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों, क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

भारत का अभिन्न अंग है कश्मीर

भारत सरकार ने दशकों से स्पष्ट और बार-बार कहा है कि जम्मू और कश्मीर देश का एक अविभाज्य हिस्सा है। पाकिस्तानी प्रतिष्ठान ने कश्मीर पर भारत के साथ लगातार षडयंत्र करता रहा है। हालांकि, जब भी पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर युद्ध छेड़ा, उसकी हर बार हार ही हुई है। लेकिन केएफसी और हुंडई जैसे स्थापित ब्रांड राजनीतिक विवाद में क्यों उतर रहे हैं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। 5 फरवरी को पाकिस्तान में तथाकथित "कश्मीर एकजुटता दिवस" ​​​​के रूप में यह सभी पोस्ट आए हैं। हाल के विवाद के बाद, हुंडई को जल्दबाजी में पीछे हटना पड़ा और यह कहते हुए एक स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा कि कंपनी की असंवेदनशील संचार के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति थी और वे इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं।

Read this also:

PM Modi in Parliament: कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना बन चुकी है, मोदी के नाम के बिना रह ही नहीं सकती

Budget 2022: -पासपोर्ट से मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानते हैं क्या, जानिए कैसे काम करेगा चिप वाला पासपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi