
नागपुर. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी शह-मात का खेल शनिवार को समाप्त हो गया। जब अल सुबह तकरीबन 8 बजे बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है। जिसमें गडकरी ने एक बार फिर दोहराया है कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि आप अब अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं क्या कहना चाह रहा था। दरअसल, गडकरी ने यह बातें खडसर महोत्सव में कही थी।
फडणवीस ने ली शपथ
महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम ने सभी को हैरान कर दिया। जिसमें एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दे दिया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलवाई।