राहुल गांधी के Jammu-Kashmir दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला, हरि सिंह स्ट्रीट में ग्रेनेड फेंका; 5 घायल

Article 370 हटने के बाद Jammu-Kashmir पहुंचे राहुल गांधी के दो दिनी दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2021 4:57 AM IST / Updated: Aug 10 2021, 03:31 PM IST

श्रीनगर. राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर के दो दिनी दौरे के बीच आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने श्रीनगर में हरि सिंह स्ट्रीट में ग्रेनेड फेंका गया। इस हमले में 5 नागरिक घायल हुए हैं। बता दें कि दो साल पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद राहुल गांधी पहली बार राज्य में कांग्रेस की स्थिति का आकलन करने पहुंचे हैं। हालांकि जब आर्टिकल 370 हटाया गया था, तब भी वे श्रीनगर आए थे, लेकिन उस वक्त सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया था।

दिन की शुरुआत देवी मां के मंदिर से
राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की अपनी दो दिनी यात्रा के दूसरे दिन सुबह  सुबह खीर भवानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यह मंदिर गांदरबल में है।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार शाम को नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे थे। कल वे जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे-बहू के रिसेप्शन में शामिल हुए। 

pic.twitter.com/PFuPqXtuXS

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की स्थिति का आकलन
जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत या 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। यानी जम्मू-कश्मीर में अगले साल मार्च तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए परिसीमन का काम अपने अंतिम चरण में है। उधर, राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद  आर्टिकल 370 को लेकर उनके स्टैंड का भी लोग इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के अधिकतर राजनीतिक दलों ने राज्य का दर्जा बहाली किए जाने की मांग उठानी शुरु कर दी है। 

आर्टिकल 370 हटे दो साल हो गए
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया था, जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केन्द्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। धारा 370 हटे दो साल हो चुके हैं।

इससे पहले राहुल गांधी अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे। लेकिन तब उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था।

यह भी पढ़ें
Monsoon Session: प्रवासी मजूदरों ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन, अजय माकन बोलेः सरकार उनके अधिकार नहीं दे रही
Bengal Violence: TMC कार्यकर्ताओं पर भाजपा लीडर की पत्नी को बंधक बनाकर गैंग रेप के आरोप से बवाल
'हिंदुस्तान में रहना होगा; राम-राम कहना होगा' जैसे नारे से विवादों में घिरे BJP नेता twitter पर ट्रेंड

 

Share this article
click me!