ED की बड़ी कार्रवाई: Augusta Westland Chopper Scam का आरोपी रहा राजीव सक्सेना बैंक लोन फ्राड में गिरफ्तार

फरवरी 2010 में यूपीए सरकार ने एक कांट्रैक्ट साइन किया था। इस कांट्रैक्ट के अनुसार भारत सरकार को 12 अगस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू 101 हेलीकॉप्टर्स सप्लाई किए जाने थे। यह कांट्रैक्ट 3600 करोड़ रुपये में हुई थी।

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी से गवाह बने राजीव सक्सेना को एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। उसे जल्द ही दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील

Latest Videos

फरवरी 2010 में यूपीए सरकार ने एक कांट्रैक्ट साइन किया था। इस कांट्रैक्ट के अनुसार भारत सरकार को 12 अगस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू 101 हेलीकॉप्टर्स सप्लाई किए जाने थे। यह कांट्रैक्ट 3600 करोड़ रुपये में हुई थी। इन हेलीकॉप्टर्स का प्रयोग भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों व अन्य वीवीआईपी के लिए किया जाना था। लेकिन 2012 में यह बात सामने आई कि इस डील में कई राजनेता व ब्यूरोक्रेट्स ने घूस लिया है।

इस घूसकांड का खुलासा इटली में हुआ था। साल 2013 में इटली में अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ को गिरफ्तार किया गया। इटली में सीईओ की गिरफ्तारी इसलिए हुई थी कि उन पर आरोप लगा कि वह भारतीय वायु सेना से डील करने के लिए एक बिचौलिए कंपनी की ओर से घूस दिलाए थे। इटली में हुए इस खुलासे के बाद कांग्रेस की यूपीए सरकार ने पूरी डील को ही कैंसिल कर दिया था। 

घूसकांड की जांच कर रही थी सीबीआई

हालांकि, इस घूसकांड की जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने इस मामले में राजीव सक्सेना, संदीप त्यागी, अगस्ता वेस्टलैंड के जी सापोनारो सहित 11 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके पहले करीब 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। 

यह हैं मुख्य कर्ताधर्ता

पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी: त्यागी को मामले के सिलसिले में 9 दिसंबर 2016 को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि त्यागी ने हेलीकॉप्टरों की परिचालन सीमा को 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर करने की सिफारिश करने में भूमिका निभाई, जिसने अगस्ता वेस्टलैंड को दौड़ में ला दिया।
 
क्रिश्चियन मिशेल: क्रिश्चियन मिशेल उन तीन बिचौलियों में से हैं (गुइडो हैशके और कार्लोस गेरोसा अन्य दो थे) जिन्हें कथित तौर पर अगस्ता वेस्टलैंड ने अधिकारियों को प्रभावित करके कंपनी के पक्ष में सौदा करने के लिए काम पर रखा था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मिशेल की फर्मों को इस उद्देश्य के लिए लगभग 42.27 मिलियन यूरो मिले। रिश्वत कथित तौर पर मिशेल और अधिवक्ता गौतम खेतान की कंपनियों के माध्यम से कई अनुबंधों के माध्यम से उन्हें छिपाने के लिए लेनदेन किया गया। 2018 में यूएई से भारत प्रत्यर्पित किए गए मिशेल ने आरोप लगाया है कि सीबीआई टीम चाहती थी कि वह गांधी परिवार का नाम ले, एजेंसी ने इस दावे का खंडन किया।

राजीव सक्सेना: राजीव सक्सेना पर आरोप है कि उसने गौतम खेतान से मिलकर अगस्ता वेस्टलैंड से 12.40 मिलियन यूरो हासिल किए। यह धनराशि सौदे में बिचौलियों व अधिकारियों को पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा सक्सेना की चार कंपनियों को 948862 यूरो पेमेंट किया गया। 

राजीव सक्सेना ने लिया था कमलनाथ के बेटे व भतीजे का नाम

राजीव सक्सेना ने पूछताछ के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, भतीजा रतुल पुरी, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम लिया था। 

यह भी पढ़ें:

पॉजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत के साथ कोविड-19 नियंत्रण में, वैक्सीनेशन 74.38 करोड़ डोज के पार

रामविलास पासवान की बरसी पर पीएम मोदी ने लिखा भावुक पत्र, बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

Tokyo Paralympic के मेडलिस्ट से PM Modi ने मुलाकात कर हौसला बढ़ाया एथलीट्स ने गिफ्ट किया सिग्नेचर वाला स्टोल

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?