Published : Jun 12, 2025, 06:18 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 06:36 PM IST
Indian Politicians Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत हो गई है। हादसे में 242 लोगों में 241 मारे गए हैं। देश ने विमान हादसों में संजय गांधी से लेकर माधवराव सिंधिया तक, कई बड़े नेताओं को खोया है।
Ahmedabad Plane crash: देश की राजनीति ने कई बार ऐसे क्षण देखे हैं जब उम्मीदों से भरे जननेता एक पल में आसमान से धरती पर गिर पड़े। भारत के कई नामी नेता ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण विमान और हेलीकॉप्टर हादसों का शिकार बने जिनकी गूंज आज भी राजनीतिक इतिहास में दर्ज है।
28
संजय गांधी (1980) – कांग्रेस के युवा चेहरे की असमय मौत
23 जून 1980 को दिल्ली में कांग्रेस नेता और इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी एक ग्लाइडर खुद उड़ा रहे थे। उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद उनका विमान क्रैश हो गया। यह हादसा दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास हुआ।
38
माधवराव सिंधिया (2001) – आधुनिक राजघराने के नेता का विमान हादसा
30 सितंबर 2001 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की सेसना विमान दुर्घटना में मौत हो गई। वे एक चुनावी रैली के लिए जा रहे थे, जब उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास उनका विमान क्रैश हुआ।
वाईएस राजशेखर रेड्डी (2009) – आंध्र प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की दुखद मौत
3 सितंबर 2009 को YSR रेड्डी का हेलीकॉप्टर (Bell 430) नालमल्ला के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन जब तक शव मिला, तब तक देश एक जनप्रिय नेता को खो चुका था।
58
जी.एम.सी. बालयोगी (2002) – लोकसभा स्पीकर का असामयिक निधन
3 मार्च 2002 को लोकसभा के तत्कालीन अध्यक्ष और तेलुगु देशम पार्टी के नेता बालयोगी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह हादसा आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले में हुआ।
68
दोरजी खांडू (2011) – पूर्वोत्तर के उभरते चेहरे की दर्दनाक मौत
30 अप्रैल 2011 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का हेलीकॉप्टर (Pawan Hans AS350 B3) सेला पास के पास क्रैश हो गया। कई दिनों की तलाश के बाद उनका शव बरामद हुआ।
78
एस. मोहन कुमारमंगलम (1973)–इस्पात मंत्री की विमान दुर्घटना में मृत्यु
1973 में दिल्ली के पास हुए विमान हादसे में कांग्रेस नेता और तत्कालीन इस्पात मंत्री एस. मोहन कुमारमंगलम की मौत हो गई थी।
88
ओपी जिंदल और सुरेंद्र सिंह (2005) – हरियाणा के दो दिग्गज नेता एक साथ खोए
31 मार्च 2005 को हरियाणा के मंत्री ओपी जिंदल और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह का हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्रैश हो गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.