Ahmedabad Plane Crash: इमरजेंसी में कैसे निकले प्लेन से, एयर होस्टेस के 7 सीक्रेट कोड

Published : Jun 12, 2025, 02:45 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 02:58 PM IST

Flight Emergency Exit Tips: अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का प्लेन टेकऑफ के दौरान अचानक एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसी किसी इमरजेंसी में खुद को कैसे बचाया जाए। जानिए क्रू-मेंबर्स के 7 सीक्रेट कोड... 

PREV
17
1. दो बार बेल्ट की चेकिंग

प्लेन की इमरजेंसी सिचुएशन में एयर होस्टेस के पास टाइम नहीं होता चिल्ला-चिल्लाकर गाइड करने का।इसलिए वो कुछ सीक्रेट कोड्स, जो ट्रेनिंग में सिखाए जाते हैं और सिर्फ इशारों से काम करते हैं। इनमें से पहला सीट बेल्ट चेकिंग का है। जब एयर होस्टेस एक ही पैसेंजर की सीट बेल्ट दो बार चेक करे, तो इसका मतलब होता है वो किसी टेक्निकल खतरे का इशारा दे रही है या कुछ नोटिस कर चुकी है। ये इशारा अंदर के क्रू को होता है कि 'कुछ गड़बड़ है, अलर्ट हो जाएं।'

27
2. आंखों से आंखें मिलाकर हल्की स्माइल

अगर एयर होस्टेस किसी पैसेंजर को देखती हैं और फिर हल्की सी स्माइल देकर जल्दी आगे बढ़ जाती हैं तो वो असल में क्रू मेंबर्स को इशारा देती हैं कि उस व्यक्ति पर नजर रखी जाए। ऐसा तब होता है जब कोई यात्री संदिग्ध दिखता है या कुछ गड़बड़ी कर रहा हो।

37
3. 'Mr. Bob' का अनाउंसमेंट

अगर आप कभी सुनें कि फ्लाइट में अनाउंसमेंट हुआ- 'Mr. Bob, please report to the cockpit.' तो समझ लीजिए, ये Code for Bomb Threat है। ये पैसेंजर्स को डराए बिना पायलट और इमरजेंसी टीम को अलर्ट करने का तरीका है।

47
4. 'One Two One' रेडियो कॉल

एयर होस्टेस जब कॉकपिट से संपर्क में होती हैं और बोले 'One Two-One Confirmed' तो इसका मतलब है कि फ्लाइट में इमरजेंसी लैंडिंग या तुंरत एग्जिट की जरूरत है।

57
5. बिना बोले हाथ से 'X' बनाना

अगर किसी एयर होस्टेस ने हाथ से 'X' का इशारा किया तो समझ लीजिए, वो अंदर क्रू को बता रही हैं कि सिचुएशन कंट्रोल में नहीं है और एक्स्ट्रा हेल्प की जरूरत है।

67
6. Jump & Slide

जब आप प्लेन के दरवाजे के पास हों और एयर होस्टेस बोले- 'Jump and Slide' तो बिना सवाल किए फौरन स्लाइड पर कूद जाइए। हर सेकंड में देरी जान पर भारी पड़ सकती है।

77
7. Silence Drill के सिग्नल

कभी देखा होगा, टेकऑफ या लैंडिंग से पहले एयर होस्टेस अचानक शांत और सीरियस हो जाती हैं? वो कोई बात नहीं करतीं, बस सीधे खड़ी रहती हैं? इसे 'Silent Review Drill' कहते हैं। इसका मतलब है कि वो खुद को इमरजेंसी के लिए पूरी तरह तैयार कर रही हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories