फ्लाइट की Emergency Landing या क्रैश लैंडिंग की स्थिति में ये 5 Tips बचा सकती हैं आपकी जान
- FB
- TW
- Linkdin
प्लेन क्रैश की घटनाएं यूं तो कम होती हैं पर ऐसी परिस्थितियों में खुद को बचाने की टिप्स आपको मालूम होनी चाहिए। पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट शॉन कैथलीन के मुताबिक अगर आप प्लेन क्रैश के दौरान इन सेफ्टी टिप्स को अपनाते हैं तो आपकी जान बच सकती है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट शॉन कैथलीन ने जान बचाने का सबसे पहला तरीका बताया कि आपको हमेशा विमान में हो रहे हर अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब विमान पायलट या क्रू को किसी बड़ी समस्या का पता चलता है, वे तुरंत इसकी जानकारी यात्रियों को भी देते हैं, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने की तैयारी की जा सके।
अगर विमान में इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही जाती है तो इसे गंभीरता से लेते हुए क्रू द्वारा बताए गए निर्देशों का तुरंत पालन करना चाहिए। कई बार इमरजेंसी लैंडिंग बेहद खराब परिस्थितयों में होती है, ऐसे में सुरक्षा गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को गंभीर चोट आने के साथ-साथ उनकी मौत भी हो सकती है।
कैथलीन ने दूसरी टिप बताई कि अगर क्रैश लैंडिंग सफल हुई है तो विमान से बाहर निकलकर एक सुरक्षित दूरी पर चले जाएं। कुछ लोग क्रैश लैंडिंग में बचने के बाद अपना सामान ढूंढ़ने लगते हैं और विमान में आग लग जाती है। इसलिए विमान से दूर होकर मदद आने का इंतजार करें।
कैथलीन ने तीसरी टिप देते हुए कहा कि हर फ्लाइट से पहले केबिन क्रू यात्रियों को सुरक्षा डेमो देता है, क्योंकि वे इसकी गंभीरता को समझते हैं। आपने पहले कितनी भी बार विमान में यात्रा की हो पर आपको इस डेमाे को ध्यान पूर्वक सुनना और समझना चाहिए। क्योंकि इसी डैमो में आपातकालीन लैंडिंग के बारे में भी बताया जाता है। इस दौरान कुर्सी के नीचे रखी सुरक्षा जैकेट के बारे में भी बताया जाता है, जिसे इस्तेमाल करना का तरीका हर बार अच्छी तरह से समझें।
कई बार आपातकालीन स्थिति में विमान को पानी पर उतारा जाता है, ऐसी स्थिति में विमान में मौजूद रक्षा जैकेट पहननी होती है। हालांकि, विमान के इमरजेंसी एग्जिट से निकलने के पहले इसे नहीं फुलाना चाहिए क्योंकि इससे आप आपातकालीन द्वारा में फंस सकते हैं।
नोट : यहां बताई गईं सेफ्टी टिप्स पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा बताई गई हैं और मध्यम स्तर की विमान दुर्घटनाओं में ही प्रभावी हो सकती हैं।
यह भी देखें : नेपाल विमान हादसे के दौरान भारत के सोनू जायसवाल का वो आखिरी पल, लाइव किया था ये खौफनाक वीडियो
यह भी देखें : इतिहास की सबसे भयानक विमान दुर्घटनाएं, कहीं हवा में हुआ धमाका-कहीं समुद्र में समा गई सैकड़ों जानें