
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद राहत और बचाव कार्यों का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में NSG की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस दुर्घटना की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स की अहम भूमिका है। NSG ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है, जिससे दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी।