
हाईकोर्ट ने दी चेतावनी! इंदौर में दूषित पानी का सच सामने आया
इंदौर, जिसे देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है, अब दूषित पानी की वजह से सुर्खियों में है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 421 लोग बीमार हुए हैं।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में कड़ी टिप्पणी की है और जिम्मेदार अधिकारियों पर सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई का संकेत दिया है। कोर्ट ने मुफ्त इलाज, मुआवजा और विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।