15 PHOTOS में Ahmedabad Plane Crash: लाशें, चीखें और राख बने लोग, रोने पर मजबूर कर देंगी ये तस्वीरें

Published : Jun 12, 2025, 06:51 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 07:22 PM IST

Ahmedabad Plane Crash Update: अहमदाबाद में से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन गुरुवार 12 जून को क्रैश हो गया। विमान में 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। मरनेवालों के शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

PREV
114
टेकऑफ के 2 मिनट में सबकुछ खत्म

एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसने 1 बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ किया और 1 बजकर 40 मिनट पर एक बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया।

214
विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठने लगा। 

314
विमान में 230 यात्रियों के अलावा सवार थे चालक दल के 12 लोग

इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इसके अलावा बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।

414
विमान में सवार सिर्फ 1 आदमी के बचने की खबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत सभी 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक यात्री रमेश कुमार विश्वास बच गए हैं।  

514
शवों को पहचानना भी हुआ मुश्किल

प्लेन क्रैश साइट से मिले ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। कई शवों की DNA टेस्ट के बाद ही पहचान हो पाएगी। 

614
जिस बिल्डिंग से टकराया प्लेन, वहां से भी कई लोगों के मरने की खबर

अहमदाबाद में प्लेन डॉक्टर हॉस्टल की 4 नंबर बिल्डिंग से टकराया। लंच के समय अतुल्य हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे, अब तक 6 शव मिले हैं। 

714
बिल्डिंग से प्लेन टकराते ही हुआ जबर्दस्त धमाका

हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराने वाले प्लेन में इतना जबर्दस्त विस्फोट हुआ कि वहां मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए।

814
हॉस्टल बिल्डिंग परिसर में खड़ी कारें भी जल गईं

प्लेन क्रैश की वजह से डॉक्टर्स की हॉस्टल बिल्डिंग में खड़ी कई कारें भी जल गईं। आसपास की बिल्डिंगों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 

914
हादसे के वक्त 625 फीट की ऊंचाई पर था प्लेन

हादसे के फौरन बाद बिल्डिंग धूल और धुएं के गुबार में तब्दील हो गई। बता दें कि प्लेन जब क्रैश हुआ उस वक्त वो 625 फीट की ऊंचाई पर था। 

1014
डेड बॉडीज को स्ट्रेचर पर रखना भी हो रहा था मुश्किल

हादसे के बाद क्रैश साइट से शवों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। कई डेड बॉडी तो इतनी जल चुकी थीं कि उन्हें स्ट्रेचर पर रखते भी नहीं बन रहा था। 

1114
CISF चला रही क्रैश साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन

अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट पर CISF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

1214
क्रैश साइट से लगातार निकाले जा रहे लोगों के शव

घटनास्थल पर जहां-तहां विमान का मलबा बिखरा हुआ है, जिससे लगातार लोगों के क्षत-विक्षत शव निकाले जा रहे हैं।

1314
विमान पूरी तरह मलबे में तब्दील

हादसे वाली जगह से एअर इंडिया की फ्लाइट का एक पहिया मिला है। पूरी फ्लाइट मलबे में तब्दील हो चुकी है।

1414
फुटपाथ और सड़कों पर बिखरे शव

प्लेन क्रैश होने के बाद धमाका इतना तेज था कि कई लोगों के शव फुटपाथ और सड़कों पर बिखर गए। 

Read more Photos on

Recommended Stories