एयर एशिया इंडिया पर DGCA का 20 लाख रुपये जुर्माना, कंपनी ट्रेनिंग हेड को भी तीन महीने के लिए नौकरी से निकाले जाने का आदेश

Published : Feb 11, 2023, 07:19 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 07:27 PM IST
air asia

सार

एयरएशिया इंडिया ने कथित तौर पर पायलट दक्षता टेस्ट और इंस्ट्रूमेंट्स रेटिंग टेस्ट में एविएशन मानदंडों का उल्लंघन किया है। एयर एशिया इंडिया एयरलाइन टाटा ग्रुप की कंपनी है।

DGCA fine on Air Asia India: एयर एशिया इंडिया एयरलाइन कंपनी पर डीजीसीए ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही 8 नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये फाइन भरने को कहा है। डीजीसीए ने एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख को भी तीन महीने के लिए नौकरी से हटाने का निर्देश दिया है। एयर एशिया इंडिया, टाटा ग्रुप की बजट एयरलाइन है। कंपनी पर पायलट ट्रेनिंग में नियमों को तोड़ने का आरोप है।

क्या है एयरलाइन पर आरोप?

एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरएशिया इंडिया ने कथित तौर पर पायलट दक्षता टेस्ट और इंस्ट्रूमेंट्स रेटिंग टेस्ट में एविएशन मानदंडों का उल्लंघन किया है। एयर एशिया इंडिया एयरलाइन टाटा ग्रुप की कंपनी है। डीजीसीए ने बयान में कहा कि डीजीसीए टीम के निरीक्षण में एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास पायलट प्रॉफिसिएंसी टेस्ट/इंस्ट्रूमेंट रेटिंग चेक (जो एक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की आवश्यकता है) के दौरान शेड्यूल के अनुसार नहीं किए गए। यह मानकों का उल्लंघन है। DGCA ने जवाबदेह मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और एयरलाइन के सभी नामित परीक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी किया है।

ट्रेनिंग हेड भी तीन महीने के लिए हटाए जाएंगे

डीजीसीए ने एयरलाइन को तीन महीने के लिए अपने ट्रेनिंग हेड को भी हटाने का आदेश जारी किया है। ट्रेनिंग हेड पर पायलट ट्रेनिंग में मानकों की अनदेखी में साथ देने का आरोप है। डीजीसीए ने कहा कि वह कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहा है। यही नहीं एयर एशिया भारत के 8 नामित एक्जामिनर्स पर भी जुर्माना लगया गया है। प्रत्येक परीक्षकों पर 3 लाख रुपये के हिसाब से फाइन भरना होगा।

डीजीसीए की तीसरी कार्रवाई...

एक महीने से अधिक समय में टाटा समूह की किसी एयरलाइन के खिलाफ यह तीसरी प्रवर्तन कार्रवाई है। एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह डीजीसीए के आदेश की समीक्षा कर रही है और इसके खिलाफ अपील पर विचार कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि नवंबर 2022 में मुख्य आधार निरीक्षण के बाद डीजीसीए द्वारा पायलटों के प्रशिक्षण अभ्यास से संबंधित एक फाइंडिंग देखी गई थी। डीजीसीए के साथ कोआर्डिनेट कर उसे तत्काल सही कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

राधाकिशोरपुर में रोड शो के बाद रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस और माकपा पर कटाक्ष- केरल में लड़ते हैं 'कुश्ती' और पूर्वोत्तर में ‘दोस्ती’

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, 85वें अधिवेशन के लिए दो समितियों को किया गया गठन

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग