सार

85वें अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने दो समितियों का गठन किया है। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव की पुष्टि राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी।

Congress 85th national convention: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार छत्तीसगढ़ में होगा। रायपुर में होने वाले पार्टी के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए शुक्रवार को दो समितियों का गठन कर दिया गया है। अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित है।

कौन समिति किस एजेंडा पर करेगी काम?

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 85वें अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने दो समितियों का गठन किया है। पहली समिति विषय समिति, अधिवेशन के विभिन्न सत्रों के लिए एजेंडे को अंतिम रूप देगी। वहीं संविधान संशोधन समिति पार्टी के संविधान में आवश्यक परिवर्तनों की सिफारिशों पर मंथन करेगी।

खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की पुष्टि अविधेशन में की जाएगी

कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव की पुष्टि राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी। इस चुनाव में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां भी बनेंगी। दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिले समर्थन से कांग्रेस में काफी उत्साह है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से देश के एक मजबूत और गंभीर लीडर बनकर उभरे हैं। यही नहीं बीते विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में सत्ता में वापसी से भी कांग्रेसियों में काफी उत्साह है। कांग्रेस अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने की रणनीति के साथ आगे बढ़ने के अलावा देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए फोकस करने का फैसला कर सकती है। 

खड़गे ने 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से संभाला था पदभार

मल्लिकार्जुन खड़गे(Veteran leader Mallikarjun Kharge) ने 26 अक्टूबर को एक सादे समारोह में औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को चुनाव का प्रमाण-पत्र और बैटन सौंपा था। खड़गे, बीते 24 वर्षों में संगठन का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-गांधी हैं। गांधी परिवार के दौड़ से बाहर होने के बाद खड़गे ने ग्रैंड ओल्ड पार्टी में शीर्ष पद के लिए सीधे मुकाबले में तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर को हराया था।

यह भी पढ़ें:

इंसाफ का इंतजार: सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में 60 लाख केस पेंडिंग, सबसे अधिक 10.5 लाख केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित

Video: वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, छात्र ने संस्कृत में गीत सुनाकर कर दिया मंत्रमुग्ध