राधाकिशोरपुर में रोड शो के बाद रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस और माकपा पर कटाक्ष- केरल में लड़ते हैं 'कुश्ती' और पूर्वोत्तर में 'दोस्ती'

Published : Feb 11, 2023, 04:40 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 06:04 PM IST
PM Modi in Tripura

सार

रोड के दोनों तरफ लोग बीजेपी का झंडा लिए मोदी के नारे लगाते रहे और प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का रास्ते भर अभिवादन किया।

PM Modi in Tripura: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को त्रिपुरा में थे। त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान काफी संख्या में भीड़ पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंची। रोड के दोनों तरफ लोग बीजेपी का झंडा लिए मोदी के नारे लगाते रहे और प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का रास्ते भर अभिवादन किया। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने राधाकिशोरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और माकपा गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों दल कांग्रेस और माकपा केरल में 'कुश्ती' लड़ते हैं और पूर्वोत्तर राज्य में 'दोस्ती' करते हैं। यह दल केवल गरीबों को धोखा देना जानते हैं, उनके कुशासन के वर्षों के कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है।

बीजेपी सरकार की वजह से त्रिपुरा में कोरोना का असर नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट शासित प्रदेशों में कोरोना की वजह से त्राहिमाम था। लोग मर रहे थे लेकिन त्रिपुरा में कोई असर नहीं हुआ क्योंकि यहां बीजेपी की सरकार थी। प्रधानमंत्री ने गोमती जिले के राधाकिशोरपुर में चुनावी रैली में कहा कांग्रेस और माकपा केवल चंदा के लिए हाथ मिलाए हुए हैं। उनके शासनकाल में आदिवासियों के बीच विभाजन पैदा किया जबकि भाजपा ने उनके मुद्दों को हल करने के लिए काम किया, जिसमें ब्रू भी शामिल थे। हमने मिजोरम से विस्थापित 37,000 से अधिक ब्रू लोगों का त्रिपुरा में पुनर्वास किया है। हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा में आदिवासी भाषा कोकबोरोक की शुरुआत की है।

बीजेपी ने बनवाया पहला डेंटल कॉलेज: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तीन लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए गए जिससे 12 लाख लोग लाभान्वित हुए। पांच लाख गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी बनाया गया और राज्य में चार लाख घरों में शौचालय का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य का पहला डेंटल कॉलेज भी भाजपा सरकार के तहत बनाया गया था। पीएम ने कहा कि अकेले गोमती जिले में लगभग 40,000 किसानों के बैंक खातों में बिना किसी 'कट' या 'दान' के 80 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। इससे पहले माकपा के कार्यकर्ता पुलिस थानों को नियंत्रित करते थे जबकि भाजपा ने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया। राज्य में महिलाओं की स्थिति दयनीय थी। अब वे सिर ऊंचा करके घर से बाहर निकल सकती हैं। त्रिपुरा में शांति है। रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगरतला से चुराइबाड़ी तक चार लेन की सड़क पर काम तेजी से चल रहा है। राज्य की राजधानी में एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया। त्रिपुरा के बीच बेहतर इंटरनेट सेवाओं, जलमार्ग और रेलवे कनेक्टिविटी के लिए पूरे राज्य में ऑप्टिकल फाइबर बिछाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, 85वें अधिवेशन के लिए दो समितियों को किया गया गठन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Republic Day Security Alert: 30,000 जवान, AI स्मार्ट ग्लास और रियल-टाइम ट्रैकिंग से दिल्ली सील
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट