रात में इतना खूबसूरत नजर आएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेयर किया वीडियो

246 किमी का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है। जल्द इस एक्स्प्रेस वे का उद्घाटन होने जा रहा है। इसी को लेकर रोड ट्रान्सपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली/मुंबई. 246 किमी का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है। जल्द इस एक्स्प्रेस वे का उद्घाटन होने जा रहा है। इसी को लेकर रोड ट्रान्सपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्सप्रेस हाइवे बेहद खूबसूरत लग रहा है। वीडियो में एक्सप्रेस वे का नाइट व्यू दर्शाया गया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- वास्तुकला का चमत्कार दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे का रात का खूबसूरत दृश्य एक नजर देख लो।

Latest Videos

एक्सप्रेस वे बनाने में लगी इतनी लागत
इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 12,150 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे नेशनल कैपिटल से जयपुर की दूरी काफी घट जाएगी। पहले दिल्ली से जयपुर जाने में 5 घंटे लगते थे, लेकिन अब 2 घंटे में यह सफर किया जा सकेगा। साथ ही आर्थिक गतिविधियों को इस निर्मित एक्सप्रेस वे से काफी मदद मिलेगी। यह जानकारी प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से साझा की गई है।

देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है। इसके जरिए करीबन 1,386 किमी की दूरी को कवर किया गया है। यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आर्थिक राजधानी मुंबई की दूरी को काफी कम कर देगा। करीबन इस दूरी को 12 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा। यानी पहले 1,424 किमी की दूरी तय करना पड़ती थी लेकिन अब यह दूरी घटकर 1,242 किमी तक हो जाएगी। इसके अलावा करीबन 50 प्रतिशत समय की बचत भी की जा सकेगी। अभी फिलहाल इस दूरी को पूरा करने में 24 घंटे लगते हैं, जो घटकर 12 घंटे हो जाएगी।

इन 6 राज्यों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस वे 6 राज्यों से होकर गुजरेगा। इसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। इसमें कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, बडोडरा और सूरत जैसे बड़े शहर शामिल हैं। इस हाईवे की मदद से आर्थिक शहरों की कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी। इसमें जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोडदरा और सूरत जैसे आर्थिक शहर शामिल हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!