Air India Crash Victims: दो ब्रिटिश परिवारों ने लगाए शवों की गलत पहचान के आरोप, DNA रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Published : Jul 23, 2025, 03:49 PM IST
Air India Plane Crash

सार

Air India Crash Victims: एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे में ब्रिटेन के दो परिवारों ने शवों की गलत पहचान के गंभीर आरोप लगाए हैं। DNA जांच में दो शवों की पहचान गलत पाई गई। साथ ही मुआवज़ा प्रक्रिया को लेकर एयर इंडिया पर दबाव बनाने के भी आरोप लगे हैं।

Air India Crash Victims: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के क्रैश में मारे गए यात्रियों के शवों को लेकर नया विवाद सामने आया है। ब्रिटेन के दो परिवारों ने दावा किया है कि जो शव उन्हें सौंपे गए, वे उनके परिजन के नहीं थे। उनके वकील जेम्स हीली (James Healy) के अनुसार, DNA जांच में यह साबित हो गया कि दो शवों के नमूने परिजनों के सैंपल से मेल नहीं खाते।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ ने छोड़ा पद, 48 घंटे के भीतर उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू, EC ने की बड़ी घोषणा

AI171 हादसे में 242 में से सिर्फ एक बचा जिंदा

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-8 Dreamliner) विमान ने दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में मेघाणीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंशियल क्वार्टर्स में क्रैश कर गया। विमान में 242 लोग सवार थे जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा। अपार्टमेंट में भी कई लोगों की जानें गई थी। इस हादसा में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: MiG-21 रिटायरमेंट: 30 साल, 40 बदलावों के बाद तैयार तेजस Mk1A, जिसने किया भारत के सबसे पुराने फाइटर जेट को रिटायर

DNA नमूने सरकारी अस्पताल ने लिए, Air India नहीं थी शामिल

शवों की पहचान का काम अहमदाबाद के सरकारी सिविल अस्पताल द्वारा किया गया जिसमें एयर इंडिया की कोई सीधी भूमिका नहीं थी। शवों को ब्रिटेन भेजने का काम केन्यॉन (Kenyon) नाम की इमरजेंसी सर्विस के ज़रिए Air India Cargo द्वारा किया गया।

Air India की जांच जारी, अब तक नहीं आई आधिकारिक पुष्टि

टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शवों की अदला-बदली की जांच की बात कही है लेकिन अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मुआवज़े को लेकर भी विवाद, ब्रिटिश लॉ फर्म का आरोप

ब्रिटेन की प्रमुख लॉ फर्म स्टुअर्ट्स (Stewarts) ने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया पीड़ित परिवारों पर मुआवज़ा पाने के लिए कानूनी जटिलताओं से भरे फॉर्म भरवाने का दबाव बना रही है। परिवारों को बिना किसी उचित मार्गदर्शन के गर्म मौसम में ये फॉर्म भरने के लिए मजबूर किया गया और अब उन पर फॉर्म जल्द जमा करने का दबाव भी डाला जा रहा है।

Air India का जवाब: आरोप बेबुनियाद और गलत

एयर इंडिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम पीड़ित परिवारों की तत्काल जरूरतों को देखते हुए अंतरिम मुआवज़ा देने की प्रक्रिया में तेजी से काम कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में भुगतान शुरू कर दिया गया था।

टाटा समूह और एयर इंडिया का मुआवज़ा पैकेज

हादसे के बाद टाटा समूह ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये (लगभग £85,000) देने की घोषणा की थी। इसके अलावा एयर इंडिया ने 25 लाख रुपये (लगभग £21,500) की अंतरिम मदद देने का वादा किया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत