एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा ऐलान: 25 क्रू मेंबर्स को किया बहाल, कर्मचारियों के अघोषित हड़ताल से 170 से अधिक फ्लाइट्स हुई कैंसिल

Published : May 09, 2024, 08:45 PM ISTUpdated : May 10, 2024, 02:28 AM IST
Air India Express

सार

क्रू के अघोषित हड़ताल के बाद मंगलवार को राहत से 170 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल करनी पड़ी थी। 

Air India Express 25 crew members reinstated: एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट के बीच एक बड़ी सफलता मिली है। एयरलाइन ने अपने 25 क्रू मेंबर्स को बहाल करने का फैसला किया है। क्रू मेंबर्स को निकाले जाने के बाद अचानक से क्रू स्टॉप लीव पर चला गया था। क्रू के अघोषित हड़ताल के बाद मंगलवार को राहत से 170 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल करनी पड़ी थी। करीब 200 क्रू मेंबर्स 7 मई को छुट्टी पर चले गए थे। हालांकि, अब बहाली की घोषणा के बाद सभी क्रू मेंबर्स के वापस आने की उम्मीद है।

श्रम आयुक्त ऑफिस ने दी बहाली की जानकारी

श्रम आयुक्त ऑफिस के एक बयान में कहा गया है कि एयरलाइन का प्रबंधन उन 25 चालक दल के सदस्यों को बहाल करने पर भी सहमत हो गया है जिन्हें विरोध प्रदर्शन के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। दरअसल, गुरुवार को श्रम आयुक्त ऑफिस में दोनों पक्षों के बीच सुलह की कार्यवाही कराई गई। इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मीटिंग के बाद मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय द्वारा एक बयान जारी कर सफलता की घोषणा की गई। बयान पर प्रबंधन और कर्मचारी संघ दोनों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

श्रम आयुक्त ऑफिस ने बताया कि मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि केबिन क्रू द्वारा उनके समक्ष और सुलह कार्यवाही के दौरान उठाए गए सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।

समझौता के बाद टर्मिनेशन को खत्म करने का लेटर

समझौता होने के बाद गुरुवार को ही एयरलाइन ने बर्खास्त कर्मचारियों को पत्र जारी कर कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है। कंपनी के लेटर में कहा गया कि 09.05.2024 की सुलह कार्यवाही के अनुसार, आपको तत्काल प्रभाव से सेवाओं में बहाल करने का निर्णय लिया गया है। टर्मिनेशन लेटर जारी होने के बाद कर्मचारियों के खातों में जमा किए गए महीने के वेतन को मई के देय वेतन के खिलाफ समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

शिवाकाशी के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कम से कम 8 लोगों की गई जान, कई घायल

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video