सार

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कम से कम 8 लोगों की जान चली गई है।

 

Fireworks factory big explosion: तमिलनाडु के शिवाकाशी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कम से कम 8 लोगों की जान चली गई है। इस ब्लास्ट में 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू टीमें घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री एक लाइसेंस प्राप्त यूनिट थी। इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट किस वजह से हुआ?

दरअसल, शिवाकाशी, देश में पटाखा मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां के पटाखे देश ही नहीं दुनिया में मशहूर हैं। शिवाकाशी देश के पटाखों के निर्माण के लिए ही नहीं, सेफ्टी माचिस और स्टेशनरी वस्तुओं के कुल उत्पादन में भी एक बड़ी हिस्सेदारी रखता है।