फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग करते पकड़ा गया पैसेंजर, जानें फिर क्या हुआ

Published : Nov 10, 2025, 06:49 AM IST
Air India Express Smoking Case

सार

Flight Smoking Case: एक पैसेंजर को बेंगलुरु-जयपुर फ्लाइट में टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया। क्रू ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सहयोग नहीं किया। लैंडिंग पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Passenger Smoking Flight: बेंगलुरु से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी पैसेंजर्स को चिंता में डाल दिया। रविवार शाम की इस फ्लाइट में एक शख्स को टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया। जब उसे रोका गया तो उसने नियम मानने से इनकार कर दिया। फ्लाइट क्रू ने तुरंत कदम उठाया और लैंडिंग के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

फ्लाइट में क्या हुआ?

फ्लाइट नंबर IX-2986 बेंगलुरु से जयपुर जा रही थी। शाम करीब 5.30 बजे फ्लाइट जयपुर पहुंची। इस दौरान अचानक टॉयलेट से धुआं निकलता दिखा। केबिन क्रू तुरंत अलर्ट हो गए। जांच करने पर एक पैसेंजर को अंदर सिगरेट पीते हुए पाया गया। केबिन क्रू ने जब उसे रोका, तो उसने सहयोग करने से मना कर दिया।

सिक्योरिटी के हवाले शख्स

फ्लाइट के जयपुर पहुंचते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस सिक्योरिटी टीम CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) पैसेंजर को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एयरलाइन स्टाफ के बयान भी रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। एयरलाइन अब इस घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट DGCA (Directorate General of Civil Aviation) को भेजने वाली है। अगर जांच में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो एयरलाइन स्टाफ पर भी कार्रवाई संभव है।

विमान में स्मोकिंग करना कितना बड़ा अपराध?

विमान में फायर का सबसे छोटा चांस भी भारी खतरा बन सकता है एयरक्राफ्ट में ऑक्सीजन और एयर सर्कुलेशन सिस्टम काफी सेंसेटिव होता है। धुआं या आग पूरे विमान की सेफ्टी को प्रभावित कर सकता है, इसीलिए एयरक्राफ्ट में स्मोकिंग पूरी तरह बैन है और इस तरह के केस में एविएशन सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन-फ्लाइट में सिगरेट पीने का मन करे तो क्या करें? जान लें नियम

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट टिकट बुक किया और प्लान बदल गया? अब 48 घंटे में करें कैंसिल, वो भी फ्री!

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा