एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 केबिन क्रू पर गिरी गाज, कंपनी ने जारी किया सस्पेंशन लेटर, जानें इसके पीछे की वजह

Published : May 09, 2024, 11:48 AM IST
Air India Express

सार

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लगभग 25 केबिन क्रू सदस्यों को सस्पेंशन लेटर जारी किया है। एयरलाइन के सूत्रों ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि कंपनी ने ऐसे लोगों क लेटर जारी किया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लगभग 25 केबिन क्रू सदस्यों को सस्पेंशन लेटर जारी किया है। एयरलाइन के सूत्रों ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि कंपनी ने ऐसे लोगों क लेटर जारी किया है, जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी और इसके कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने बीमार होने की सूचना देने वाले शेष केबिन क्रू सदस्यों को गुरुवार शाम 4 बजे तक वापस ड्यूटी पर लौटने या बर्खास्तगी के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी केबिन क्रू की अनुपलब्धता के कारण गुरुवार को कम से कम 60 उड़ानें रद्द कर दी हैं और कहा कि केबिन क्रू के एक समूह द्वारा सामूहिक छुट्टियों के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हुई है। आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस में लगभग 1,400 केबिन क्रू हैं, जिनमें लगभग 500 सिनियर पोस्ट पर हैं। एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में 200 से अधिक केबिन क्रू ने मंगलवार रात से बीमार होने की रिपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया, जिसके कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

ये भी पढ़ें: भारत के समर्थन में आगे आया रूस, खालिस्तानी आतंकी पन्नू के मामले में कह दिया ऐसा, जिसे सुनकर US को लग सकती है मिर्ची

बिना कोई चार्ज काटे मिलेगा रिफंड

बड़ी संख्‍या में यात्रियों को एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद कंपनी ने यात्रियों से एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘फ्लाइट स्टेटस’ चेक करके ही घर से निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन भी यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है, उन्हें रिफंड दिया जाएगा। वो भी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क काटे बिना। इसके लिए यात्रियों को 91 6360012345 पर व्हाट्सएप के जरिये रिफंड रिक्‍वेस्‍ट भेज सकते हैं अथवा airindiaexpress.com पर भी रिफंड का रिक्वेस्ट दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के 2 भाइयों ने मिलकर 1 भारतीय शख्स को उतारा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना