
नई दिल्ली. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बीच फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि आज दोपहर 13.30 बजे से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू हो गई। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से सभी एयरलाइंस को रूट और स्टेशन चार्ट दे दिया गया है। एयरलाइंस खुद तय करेंगी की उन्हें किस रूट पर सेवाएं शुरू करनी है।
भोपाल से लखनऊ के लिए 25 मई के लिए टिकट की कीमत
90-120 मिनट की यात्रा के लिए न्यूनतम 3500 रु. किराया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली, मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रु.होगा, अधिकतम किराया 10,000 रु. होगा। यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा।
मुंबई से दिल्ली के लिए 25 मई के लिए टिकट की कीमत
कैसे तय होगा विमान का किराया?
किराए को लेकर हरदीप पुरी ने कहा, रूट्स को 7 सेक्शन में बांटा गया है, उसी के आधार पर किराया लिया जाएगा। दिल्ली से मुंबई का किराया यात्रा के लिए न्यूनतम 3,500 और अधिकतम 10 हजार रुपए होगा, जो 90 मिनट से 120 मिनट की कैटिगरी में आती है। रूट्स को 7 सेक्शंस में बांटा गया है।
40 मिनट से कम समय लेने वाले रूट्स
40- 60 मिनट का समय लेने वाले रूट्स
60- 90 मिनट का समय लेने वाले रूट्स
90- 120 मिनट का समय लेने वाले रूट्स
2- 2.50 घंटे का समय लेने वाले रूट्स
2.50- 3 घंटे का समय लेने वाले रूट्स
3- 3.5 घंटे का समय लेने वाले रूट्स
इंदौर से दिल्ली के लिए टिकट की कीमत
पटना से दिल्ली का किराया 9 हजार रुपए
पटना से दिल्ली का किराया कम से कम 3 हजार और अधिक से अधिक 9 हजार रुपए है। टाइम के आधार पर किराया ए से लेकर जी (सात) सेक्टर में बांटा गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पटना से रांची का किराया 2 हजार से 6 हजार, लखनऊ 2500 से 7500 रुपए, अमृतसर, दिल्ली, कोलकाता का तीन से नौ हजार एवं अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई 3500 से 10 हजार, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई से 4500 से 13 हजार रुपए हो सकता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.