
अहमदाबाद, गुजरात, 13 जून, 2025, एएनआई: गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा विमान हादसा हुआ जिसने देश को हिला कर रख दिया. एअर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही लंदन के लिए उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों में सब कुछ बदल गया. विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराया और पलभर में एक तेज धमाके के साथ आग के गोले में बदल गया. बताया जा रहा है कि उस वक्त हॉस्टल की मेस में मेडिकल कॉलेज के छात्र खाना खा रहे थे. इस हादसे से हॉस्टल को भारी नुकसान पहुंचा है. कई छात्रों के कमरे जल गए उसमें रखे कपड़े, किताबें, लैपटॉप सब कुछ राख हो गया. छात्र अब अपने हॉस्टल खाली कर रहने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं. इस हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई और जो बचे उनके दिलों में डर बस गया.