मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, एयर इंडिया ने यहां के लिए रद्द किए अपने फ्लाइट्स

एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। एविएशन कंपनी ने बयान जारी कर अपने फ्लाइट्स को 8 अगस्त तक रद्द किए जाने की जानकारी दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 2, 2024 10:05 AM IST / Updated: Aug 03 2024, 12:15 AM IST

Air India flight suspended: मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव के बाद एयर इंडिया ने अपने सभी फ्लाइट्स को 8 अगस्त तक के लिए कैंसिल कर दी है। भारत से इसरायल की राजधानी तेल अवीव को आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। फ्लाइट की कंफर्म बुकिंग करा चुके लोगों को कैंसिलेशन चार्ज और रिशेड्यूलिंग पर वन टाइम छूट दिया जाएगा।

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा: मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 8 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के शेड्यूल्ड ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं जिसमें रि-शेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे मेहमानों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Latest Videos

मिडिल ईस्ट में बढ़ने लगा है तनाव

इजरायल और फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद दुनिया के देश, विशेषकर मिडिल ईस्ट बंट गया है। इजरायल लगातार हमले कर गाजापट्टी को तबाह कर चुका है। बीते साल अक्टूबर में इजरायल पर हमला करने वाले हमास को खत्म करने का शपथ लेने वाले इजरायल ने गाजापट्टी को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया। वह हमास का साथ देने वाले कई ग्रुप्स को भी निशाना बना चुका है। ईरान पर भी कई हमले करने वाले इजरायल ने बीते दिनों हमास प्रमुख को वहां मार गिराया। इन हमलों की वजह से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़े हैं। गाजापट्टी में कम से कम 35,000 लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। उधर, तेहरान में हुए बम विस्फोट में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीयेह की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल पर सीधे हमले का आह्वान भी किया है। ईरान, लेबनान, मिस्र, सीरिया और जॉर्डन सहित क्षेत्रों में इस संघर्ष की वजह से तनाव बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:

देइफ, हानिया, शुकर के बाद फिलिस्तीन का एक और आतंकी ढेर, चुन-चुनके मार रहा इजराइल

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts