
7 Most Deadly Fighter Jet Crashes: दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में तेजस के पायलट की मौत हो गई है। जेट के गिरते ही उसमें आग लग गई और अल मकतूम एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। एयर शो दुनियाभर में दर्शकों को हवाई प्रदर्शन और स्टंट्स का रोमांच दिखाने का अवसर होते हैं। लेकिन 1952 से 2025 तक के इतिहास में कई एयर शो ऐसे रहे हैं, जहां जेट क्रैश ने दुनिया को हिला दिया। आइए जानते हैं 73 साल में एयर शो के 7 सबसे खौफनाक हादसे...
1952 के फार्नबोरो (Farnborough) एयर शो में डी हैविलैंड डीएच.110 (de Havilland DH.110) प्रोटोटाइप जेट प्रदर्शन के दौरान मिड-एयर टूटने की घटना हुई। यह स्ट्रक्चरल फेलियर के कारण हुआ और विमान के टुकड़े दर्शकों की ओर गिर गए। इसमें 2 क्रू मेंबर्स और 29 दर्शक मारे गए, लगभग 60 लोग घायल हुए। यह हादसा एयर शो सुरक्षा के लिए एक बड़ा चेतावनी था, ज सने जेट डिजाइन और प्रदर्शन नियमों में बदलाव लाए।
जर्मनी के रामस्टीन एयर शो में इटली की फ्रेचे ट्राइकोलोरी टीम के तीन एर्मैची एमबी-339 जेट की हवा में टक्कर हुई। इस हादसे में 70 लोग मारे गए, जिनमें 67 दर्शक और 3 पायलट थे। हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए। यह हादसा एयर शो इतिहास का सबसे भयंकर हादसों में से एक माना जाता है।
यूक्रेन के स्कनीलिव एयर शो में सुखोई Su-27UB ने स्टंट करने के दौरान कंट्रोल खो दिया और सीधे दर्शकों पर गिर गया। इस हादसे में 77 लोग मारे गए और करीब 543 लोग घायल हुए। यह एयर शो इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौत वाले हादसों में गिनी जाती है।
राइन-मेन एयर बेस के एक शो के दौरान कैनेडायर CF-104 (Canadair CF-104) स्टारफाइटर ने कंट्रोल खो दिया और क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गए, लेकिन जमीन पर 6 लोग मारे गए। इस हादसे ने एयर शो में पब्लिक सुरक्षा पर सवाल उठाए और सख्त नियम लागू किए गए।
शोरहम एयर शो में हॉकर हंटर T7 (Hawker Hunter T7) का कंट्रोल लूप पैंतरेबाजी के दौरान खो दिया और सड़क पर गिर गया। इस हादसे में जमीन पर 11 लोग मारे गए।
पोलैंड के राडोम एयर शो के रिहर्सल के दौरान पोलिश एयर फोर्स का F-16 क्रैश हो गया। इसमें पालयट की मौत हो गई।
दुबई एयर शो में शुक्रवार, 21 नवंबर को भारतीय फाइटर जेट HAL तेजस क्रैश हो गया। वायुसेना ने पुष्टि की है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है। हादसे के बाद इंडियन एयरफोर्स ने इस लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' बैठा दी है।
इसे भी पढ़ें- 24 साल में दूसरी बार क्रैश हुआ तेजस, जानिए देसी फाइटर जेट से जुड़े 5 फैक्ट्स
इसे भी पढ़ें- तेजस फाइटर प्लेन क्रैश, दुबई एयर शो के दौरान आग के गोले में बदला विमान, पायलट की मौत