उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। राज्य में SIR (Special Intensive Revision) लागू होने के बाद वोटरों की संख्या में कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव का आरोप है कि SIR के नाम पर बड़ी संख्या में वोटरों के नाम हटाए गए हैं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इसे जनता के अधिकारों से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है और योगी सरकार से जवाब मांगा है।