लोकसभा स्पीकर की शक्तियों में हुई कटौती? अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

लोकसभा का मानसून सत्र गुरुवार को काफी हंगामेदार रहा। वक्फ़ बोर्ड कानून संशोधन का बिल पेश करने पर हंगामा के दौरान अखिलेश यादव ने स्पीकर की शक्तियों में कटौती का भी आरोप लगा दिया। इस पर अमित शाह और अखिलेश आमने-सामने हो गए।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 8, 2024 9:58 AM IST / Updated: Aug 08 2024, 05:12 PM IST

Parliament session: संसद सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभ स्पीकर की शक्तियों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव और गृह मंत्री आमने-सामने आ गए। कन्नौज सांसद ने सदन में आरोप लगाया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अधिकारों में कटौती की जा रही है। उन्होंने विपक्ष को उनके अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्पीकर के अधिकारों पर बात कर अखिलेश यादव ने आसन का अपमान किया है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान लोकसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा: आपके और हमारे अधिकारों में कटौती की जा रही है। मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायाधीश हैं। मैंने सुना है कि आपके कुछ अधिकार छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा।

Latest Videos

अमित शाह ने कहा-यह आसन का अपमान है

अखिलेश यादव के भाषण के बीच में ही टोकते हुए गृह मंत्री अमित शाह खड़े होकर कहा कि यह आसन का अपमान है। अध्यक्ष के अधिकार विपक्ष के नहीं बल्कि पूरे सदन के हैं। घुमा-फिराकर बात न करें। आप अध्यक्ष के अधिकारों के रक्षक नहीं हैं।

ओम बिरला ने कही यह बात

दोनों नेताओं के नोकझोंक के बीच स्पीकर ओम बिरला ने हस्तक्षेप करते हुए कहा अखिलेश यादव से कहा कि उन्हें और सदन के अन्य सदस्यों को आसन पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह मेरी अपेक्षा है, आसन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

अखिलेश बोले-चुनाव में हार के बाद मुसलमानों के खिलाफ साजिश

वक्फ़ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि इसे एक सोची-समझी राजनीति के तहत लायाग या है। जब चुनाव के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है तो लोगों को क्यों मनोनीत किया जाए? समुदाय से बाहर का कोई भी व्यक्ति अन्य धार्मिक निकायों का हिस्सा नहीं है। गैर-मुस्लिमों को वक्फ निकायों में शामिल करने का क्या मतलब है? भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कुछ कट्टरपंथी समर्थकों को खुश करने के लिए यह कानून लाया है।

यह भी पढ़ेंं:

लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश, सपा-कांग्रेस का हंगामा, ओवैसी ने ये कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ