
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार को आड़े हाथों लिया। लोकसभा में उन्होंने सवाल किया कि आखिर सीजफायर क्यों हुआ? इसी के साथ कई अन्य सवाल भी उनके द्वारा पूछे गए।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते समय अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन पर समर्थन की जब बात आई तो देश के सभी राजनैतिक दल आपके साथ थे, लेकिन महादेव ऑपरेशन कल ही क्यों हुआ? पुलवामा में गाड़ी में जो आरडीएक्स आया वह गाड़ी आज तक क्यों नहीं पकड़ी गई? आखिरकार राजनीति कौन कर रहा है?' अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जिस सड़क पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी हरक्यूलिस से उतरे थे वह इंफ्रास्ट्रक्चर किसी ने डिजाइन किया था तो समाजवादियों ने किया था। आखिरकार सीजफायर किसके दबाव में किया गया? और सीजफायर क्यों किया गया, जब हमारी फौज pok को भी ले लेती।'