लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में दरार, बैठक से दूर रह सकते हैं नीतीश-अखिलेश

कांग्रेस द्वारा छह दिसंबर को नई दिल्ली में बुलाई गई INDIA गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने पहले ही बैठक के लिए दिल्ली आने से इनकार कर दिया था।

 

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की पहल पर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन बना। इसमें कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां साथ आईं। अगले साल लोकसभा चुनाव होने से पहले ही गठबंधन में दरारें दिख रहीं हैं।

बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस द्वारा INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक से नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव दूर रह सकते हैं। दोनों अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेज सकते हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगी।

Latest Videos

जदयू की ओर से बैठक में शामिल होंगे राजीव रंजन और संजय झा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दिया है कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। नीतीश कुमार की जगह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन और सीनियर नेता संजय झा बैठक में शामिल होंगे।

लालू यादव होंगे बैठक में शामिल

बैठक में राजद प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है। उम्मीद है कि अखिलेश यादव अपने चाचा रामगोपाल यादव को बैठक में भेजेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद कहा जा रहा था कि सपा INDIA गठबंधन से अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, INDIA के भविष्य को लेकर दिया यह संकेत

सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह INDIA की बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्हें बैठक के बारे में पहले से नहीं बताया गया था। छह दिसंबर को उत्तरी बंगाल में उनके पहले से तय कार्यक्रम हैं। दरअसल, कांग्रेस को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद INDIA गठबंधन में चल रहा असंतोष उभरकर सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश चुनाव: करारी हार का असर, जा सकती है कमलनाथ की कुर्सी, पार्टी ने कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय