चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच तूफान के आगमन से पहले ही समंदर अशांत दिखाई पड़ रहा है। कुछ जगहों पर तेज बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा। तूफान के आने से पहले ही समंदर अशांत दिखाई पड़ रहा है। इस बीच कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है और केंद्र लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। तूफान के आने से पहले ही मंत्रियों को अलग-अलग जगहों की जिम्मेदारी की गई है। अरब सागर से उठ रहे बिपरजॉय तूफान को लेकर लोगों के मन में खतरा बना हुआ है। गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और पश्चिमी राजस्थान में तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के तकरीबन 73 गांव तूफान की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि यह तूफान कितनी तबाही मचाएगा इसको लेकर अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।