राजधानी भोपाल की सभी सीमाएं सील, 61 दिन बाद आज से खुलेंगे बाजार, जानिए क्या है नियम

राजधानी भोपाल के कंटेनमेंट एरिया और बफर जोन को छोड़कर सभी मार्केट को आज बुधवार से खोलने की अनुमति दे दी गई है।प्रशासन ने इसके लिए नियम व शर्तें तय की है, जिसमें सामान और दिन के आधार पर दुकानें खोली जाएंगी। इनके खुलने का समय सुबह 11 से शाम 5 तक ही होगा।

भोपाल. मध्यप्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच राजधानी भोपाल के कंटेनमेंट एरिया और बफर जोन को छोड़कर सभी मार्केट को आज बुधवार से खोलने की अनुमति दे दी गई है। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से राजधानी भोपाल की सभी दुकानें बंद थी। 61 दिनों बाद दुकानों को खोलने की छूट दे दी गई है। हालांकि प्रशासन ने इसके लिए नियम व शर्तें तय की है, जिसमें सामान और दिन के आधार पर दुकानें खोली जाएंगी। इनके खुलने का समय सुबह 11 से शाम 5 तक ही होगा। ज़रूरी सेवा जैसे किराना, दूध, गाड़ी रिपेयरिंग, स्पेयर पार्ट्स और मेडिकल की दुकानें पहले ही तरह सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी। पहले की तरह ही शाम 7 से लेकर सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर बैन जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लोगों को ही ड्यूटी पर जाने की छूट रहेगी। 

भोपाल के कलेक्टर तरुण कुमार पिथोडे ने धारा 144 में संशोधन कर बाजार खोलने का आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 11 से 5 बजे तक अलग-अलग दुकाने खोलने की छूट दे दी गयी है। शहर को तीन सेक्टर में बांट कर दुकानों को दिन और सामान के आधार पर 27 मई से खोलने की छूट दी गयी है। पुराने भोपाल, बैरागढ़ के साथ कंटेनमेंट और बफर क्षेत्र को छोड़कर थोक बाजार और रिटेल मार्केट के दुकानदारों को सामान की लोडिंग, अनलोडिंग, परिवहन और बिक्री में छूट दी गई है।

Latest Videos

इस तरह खुलेंगी दुकानें

मास्क पहनना अनिवार्य

बाज़ार खोलने की छूट भले ही दे दी गयी है लेकिन इन सभी क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनना होगा और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करना होगा। सोशल डिस्टेंशन और दुकान का सेनेटाइजेशन करने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। 

कलेक्टर ने लगाया है यह प्रतिबंध 

जिला प्रशासन ने इन्हें दी छूट 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस