आज से अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डिटेल्स, कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान

अमरनाथ यात्रा(Amarnath Yatra 2022) के लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। तीर्थयात्री(pilgrims) अपना रजिस्ट्रेशन श्राइन बोर्ड(Shri Amarnathji Shrine Board) की वेबसाइट या मोबाइल App के जरिये ऑनलाइन कराए जा सकते हैं। बता दें कि यह यात्रा काफी कठिन मानी जाती है।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण(corona infection) के कारण पिछले 2 साल से बंद रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी। 43 दिन की इस  कठिन यात्रा के लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड(Shri Amarnathji Shrine Board) के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने बताया कि तीर्थयात्री(pilgrims ) अपना रजिस्ट्रेशन श्राइन बोर्ड(Shri Amarnathji Shrine Board) की वेबसाइट या मोबाइल App के जरिये ऑनलाइन कराए जा सकते हैं।

क्लिक करके श्राइन बोर्ड की वेबवाइट से लें पूरी डिटेल्स

Latest Videos

बैंकों में भी होंगे रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन श्राइन बोर्ड(Shri Amarnathji Shrine Board) की वेबसाइट या मोबाइल App के अलावा देशभर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), जेके बैंक और यस बैंक की 446 शाखाओं में भी कराए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में पीएनबी की 6 ब्रांच और जम्मू-कश्मीर बैंक की 10 ब्रांच में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री संग्रहालय की Exclusive PHOTOS: मोदी 14 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन, जानें म्यूजियम की बड़ी बातें

कौन करा सकता है रजिस्ट्रेशन
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अमरनाथ यात्रा के लिए पांच से ज्यादा, लेकिन पचास से कम आयु के व्यक्ति ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। रोज 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए निकाला जाएगा। हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। श्राइन बोर्ड ने इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें-ये हैं देश की पांच सुपर लग्जरी ट्रेनें, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं, किराया इतना की आ जाएगी खुद की कार

अमरनाथ यात्रा के संबंध में आज महत्वपूर्ण बैठक
केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चन्द्रा आज श्रीनगर में श्री अमरनाथजी यात्रा के संबंध में एक बैठक करेंगे। सूचना और प्रसारण सचिव के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओश्री नीतीश्वर कुमार, जम्मू एवं कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव रोहित कंसल और केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी-सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय, आकाशवाणी के प्रमुख महानिदेशक (समाचार) एन.वी. रेड्डी, दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल, पत्र सूचना कार्यालय श्रीनगर के अतिरिक्त महानिदेशक राजिंदर चौधरी विशेष तौर पर बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक का मकसद यात्रा से संबंधित जानकारियों को प्रचार- प्रसार करना है, जो यात्रियों के लिए उपयोगी हों। 

यह भी पढ़ें-30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, रक्षा बंधन के दिन होगा समापन
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट