- Home
- Viral
- ये हैं देश की पांच सुपर लग्जरी ट्रेनें, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं, किराया इतना की आ जाएगी खुद की कार
ये हैं देश की पांच सुपर लग्जरी ट्रेनें, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं, किराया इतना की आ जाएगी खुद की कार
- FB
- TW
- Linkdin
डैक्कन ओडिसी
अगर आप महाराष्ट्र घूमना चाहते हैं को ये ट्रेन आपके लिए अच्छा विकल्प है। ये ट्रेन जेश के सभी प्रमुख टूरिस्ट प्लेस को कवर करते हुए आगे बढ़ती है। डेक्कन ओडिसी एक सुपर डीलक्स लग्जरी ट्रेन है। इस ट्रेन के किराये की शुरुआत 5 लाख 12 हजार 400 रुपए से शुरू होती है। इस ट्रेन का अधिकतम किराया करीब 15 लाख रुपए है। इस ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं हैं।
गोल्डन चैरियट ट्रेन
ये ट्रेन भी एक तरह का फाइव स्टार होटल जैसी है। ये ट्रेन आपको दक्षिण भारत के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस की सैर करवाती है। इस ट्रेन में 18 कोट हैं और इसमें करीब 84 यात्री सफर करते हैं। इसके किराये की बात करें तो इसका शुरुआती किराया 3 लाख रुपए है जबकि अधिकतम किराया 5 लाख रुपए है।
पैलेस ऑन व्हील्स
यह ट्रेन आपको राजस्थान की सैर कराती है। इस ट्रेन में पूरी तरह से राजशाही सुविधाएं हैं। यह ट्रेन सितंबर से अप्रैल तक चलती है। इस ट्रेन से आप राजस्थान के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस को देख सकते हैं। इसके किराये की बात करें तो शुरुआती किराया इसका 5 लाख रुपए है जबकि अधिकतम किराया 9 लाख रुपए है।
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील
ये ट्रेन राजस्थान की सैर करवाती है। इस ट्रेन में दो सुपर डीलक्स स्यूटस, 13 डीलक्स सैलून के साथ-साथ रेस्तरां बार और स्पा जैसी सुविधाएं हैं। इस ट्रेन के किराये की बात करें तो इसमें एक यात्री को कम से कम 3 लाख रुपये किराया देना पड़ता है। वहीं, इस ट्रेन का अधिकतम किराया करीब 5 लाख रुपए है।
महाराजा एक्सप्रेस
ये ट्रेन भारत के कई टूरिस्ट प्लेस में जाती है। इस ट्रेन में सफर करने वाले को फाइव स्टार होटल का फील मिलता है। इस ट्रेन को 2010 में शुरू किया गया था। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे हैं और इसमें 88 यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन का शुरुआती किराया 1, 93, 490 रुपये है। वहीं, सबसे महंगी टिकट 17,33,410 रुपये है।