
नई दिल्ली। भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति को लेकर बयान दिया। इसके बाद से राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। विपक्ष के नेता अनुराग पर हमलावर हैं। इस बीच भाजपा सांसद ने बुधवार को X पर अखिलेश यादव का एक पुराना वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो से भाजपा नेता ने अखिलेश यादव का पोल खोला है। जो सपा प्रमुख संसद में बोल रहे हैं कि आप जाति कैसे पूछ सकते हो वह खुद सरेआम पत्रकारों से उनकी जाति पूछते दिखे हैं। वीडियो के दो हिस्से हैं। एक में अखिलेश यादव संसद में बोलते दिख रहे हैं। दूसरे में वह पत्रकारों के सामने हैं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के मंगलवार को लोकसभा में दिए गए भाषण और विपक्ष के नेता पर उनके जाति संबंधी कटाक्ष से विपक्षी खेमे में खलबली मच गई, जिसका असर बुधवार को सदन की कार्यवाही में भी देखने को मिला।
अनुराग ठाकुर ने क्यों की राहुल गांधी की जाति पर बात?
संसद में बहस के दौरान राहुल गांधी जाति जनगणना पर बोल रहे थे। इसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने उनकी जाति को लेकर बातें कहीं। राहुल गांधी ने कहा, "क्योंकि महाभारत की बात हुई। महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी। उसी प्रकार मुझे सिर्फ मछली की आंख दिख रही है। जाति जनगणना हम कराकर रहेंगे। आपको जितनी गाली देनी है आप दीजिए।" इसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है।" उनके इतना बोलते ही सदन में शोर और हंगामा शुरू हो गया।
नरेंद्र मोदी ने शेयर किया अनुराग ठाकुर का भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुनना चाहिए। तथ्यों और हास्य का एक बेहतरीन मिश्रण। यह INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है।"
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने पेश किया PM के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, बताई ये वजह
अनुराग ठाकुर शशि थरूर की किताब का जिक्र कर साधा विपक्ष पर निशाना
सदन में अपने भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की किताब के अंशों का हवाला देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने पिछली सरकारों की नाकामियां गिनाई और विपक्ष के नेता को 'प्रचार नेता' करार दिया।
यह भी पढ़ें- Waynad Landslide: अमित शाह बोले- केरल सरकार को किया था सचेत, फिर भी की लापरवाही
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.