अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का भाषण शेयर करने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आई है। चरणजीत सिंह चन्नी ने इस संबंध में लोकसभा महासचिव को नोटिस दिया है।

नई दिल्ली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कही गई बातों से कांग्रेस नेता तिलमिलाए हुए हैं। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा महासचिव को दिया है।

चरणजीत सिंह चन्नी पत्र में कहा, "यह 'चौंकाने वाला' है कि अनुराग ठाकुर के भाषण के हटाए गए अंशों को पीएम मोदी ने 'पूरे भाषण के वीडियो के साथ' X पर ट्वीट किया। मैं उनके खिलाफ लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 222 के तहत विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करने का नोटिस देता हूं।"

चन्नी ने कहा, "पीएम द्वारा उन बयानों को ट्वीट करना, जिन्हें लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया था, विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना ​​है। आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करें। मुझे इसे लाने की अनुमति दें।"

जाति को लेकर राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर में हुई भिड़ंत

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जाति को लेकर भिड़ंत हो गई। अनुराग ने नाम लिए बिना राहुल गांधी की जाति को लेकर बात कह दी। उन्होंने कहा, “जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है।” इससे विपक्ष के सांसद भड़क गए।

राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर अपमान करने और गाली देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अनुराग ठाकुर ने मेरा अपमान किया है। मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता। आप मुझे जितना हो सके उतना गाली दें या अपमानित करें, लेकिन यह न भूलें कि हम इस संसद में जाति जनगणना जरूर पारित करेंगे।"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- जाति की राजनीति: अनुराग ठाकुर ने खोला अखिलेश यादव का पोल, शेयर किया खास वीडियो

नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर का वीडियो शेयर कर कहा-जरूर सुनना चाहिए ये भाषण

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर किया है। संसद टीवी के youtube लिंक को शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी को यह भाषण जरूर सुनना चाहिए। इसमें INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Waynad Landslide: अमित शाह बोले- केरल सरकार को किया था सचेत, फिर भी की लापरवाही