अपनों के हंगामे के चलते खड़गे का हुआ यह हाल, दोनों कानों को हाथ लगा करते रहे PM की बात सुनने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम लेकर बात की। इस दौरान काफी नारेबाजी हो रही थी, जिसके चलते खड़गे को मोदी की बातें सुनने में परेशानी हुई।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में भाषण दिया। इस दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। 'मोदी अदाणी भाई भाई' जैसे नारे इतनी तेजी से लगाए जा रहे थे कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यह सुनने में परेशानी हुई कि पीएम उनके बारे में क्या कह रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में खड़गे का जिक्र किया। उस वक्त खड़गे दोनों हाथों को कान से लगाकर पीएम की बात सुनने की कोशिश करते दिखे। विपक्ष के अपने साथियों द्वारा किया जा रहा शोर-शराबा इतना अधिक था कि वह पीएम की बात ठीक से सुन नहीं पा रहे थे।

Latest Videos

कलबुर्गी में जनधन के 8 लाख से ज्यादा खाते खुले
खड़गे के बारे में पीएम ने कहा, "कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। वो कह रहे थे कि मोदी जी कलबुर्गी आ जाते हैं। मैं जरा खड़गे जी को कहना चाहता हूं कि पहले यह भी तो देखो कि कर्नाटक में 1 करोड़ 70 लाख जनधन अकाउंट खुले हैं। इतना ही नहीं, उन्हीं के इलाके कलबुर्गी में 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं।"

यह भी पढ़ें- मोदी ने छाती ठोककर विपक्ष की बजा दी बैंड, पीएम ने कहा- देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है

जनता नकार रही है और रोना यहां रो रहे हो

मोदी ने कहा, "अब सभापति जी बताईए इतने बैंक के खाते खुल जाएं, इतना इम्पावरमेंट हो जाए, लोग इतने जागरूक हो जाएं और किसी का इतने सालों के बाद खाता बंद हो जाए तो उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं। बार-बार उनका दर्द झलकता है। मैं तो हैरान हूं कभी-कभी यहां तक कह देते हैं कि एक दलित को हरा दिया, अरे भाई उसी इलाके की जनता ने दूसरे दलित को जिता दिया। अब आपको जनता नकार रही है, आपको हटा रही है, आपका खाता बंद कर रही है और आप रोना यहां रो रहे हो।"

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में PM ने पूछा- नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी क्यों है, कहा- देश नहीं एक परिवार की जागीर

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?