गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर की तीन दिन की यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा के दौरान राज्य के पहाड़ी समुदाय को तोहफा मिल सकता है। गृह मंत्री उनके लिए स्पेशल कोटा की घोषणा कर सकते हैं।
श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिन की जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वह कश्मीर के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। शाह मंगलवार और बुधवार को राजौरी और बारामूला में दो रैली करने वाले हैं। इसमें पहाड़ी समुदाय के लोगों के भारी संख्या में शामिल होने की संभावना है।
हालांकि, पहाड़ी लोगों को एसटी का दर्जा देने की संभावना से राजनीतिक विवाद भी पैदा हो गया है। नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के भीतर इस मामले को लेकर मतभेद है। वहीं, गुर्जर जनजाति के लोगों ने सोमवार को शोपियां में विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार गुर्जर समुदाय के अनुसूचित जनजाति की स्थिति के साथ खिलवाड़ नहीं करे।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने लोगों से कहा- शाह की रैली में जाएं
नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कफील उर रहमान ने लोगों से गृह मंत्री की रैली में शामिल होने की अपील की है। रहमान ने कहा कि पहले समुदाय आता है। राजनीति बाद में होती रहेगी। हम सभी को रैली में शामिल होना चाहिए और अपनी सामूहिक ताकत दिखानी चाहिए। अगर हम आज एसटी का दर्जा हासिल नहीं करते हैं तो इसे कभी नहीं पाएंगे।
राजौरी से नेशनल कांफ्रेंस के एक अन्य वरिष्ठ नेता मुश्ताक बुखारी और कई अन्य लोगों ने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने के मुद्दे पर भाजपा का खुलकर समर्थन किया है। नेशनल कांफ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा कि उन्हें रहमान के बयान की जानकारी नहीं है। यह पार्टी की लाइन नहीं है।
ये भी पढ़ें- चीन से हो जंग तो अमेरिकी अपाचे से भी ज्यादा कारगर साबित होगा अपना प्रचंड, जानें किस मामले में कौन है बेहतर
मुजफ्फर बेग ने लोगों से की रैली में शामिल होने की अपील
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पहाड़ी नेता मुजफ्फर बेग ने भी पहाड़ी समुदाय के लोगों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की है। बेग ने नवंबर 2020 में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से इस्तीफा दे दिया था। बेग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमित शाह पहाड़ी समुदाय की लंबे समय से लंबित और न्यायसंगत मांग को पूरा करेंगे। यह एक सकारात्मक और ऐतिहासिक निर्णय होगा। मैं सभी से रैली में शामिल होने और न्याय की मांग करने की अपील करता हूं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के 3 दिनी दौरे पर अमित शाह, वैष्णोदेवी के दर्शन करेंगे, कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे