24,470 करोड़ खर्च कर 508 रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाएगी मोदी सरकार, PHOTOS देखें कैसे नजर आएंगे ये 9 स्टेशन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इसपर 24,470 करोड़ रुपए की लागत आएगी। तस्वीरों में देखें कोटा, मुजफ्फरपुर और आनंदपुर साहिब समेत 9 स्टेशन आने वाले दिनों में कैसे नजर आएंगे।

 

Vivek Kumar | Published : Aug 4, 2023 10:01 AM IST / Updated: Aug 06 2023, 11:34 AM IST
19
फोटो- मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन

केंद्र सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर रही है। इन्हें अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

29
फोटो- गांधीनगर रेलवे स्टेशन (राजस्थान)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि रेलवे स्टेशनों का विकास इस तरह से किया जाए के वे शहर का केंद्र बनें। इसी विजन के आधार पर 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

39
फोटो- काजीपेट जंक्शन (तेलंगाना)

स्टेशनों को इस तरह पुनर्विकसित किया जाएगा कि वे शहर के दोनों साइड को जोड़ें। इसके साथ ही स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी।

49
फोटो- अंब अंदौरा (हिमाचल प्रदेश)

प्रधानमंत्री ने अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर जोर दिया है। रेलवे देश भर में लोगों के यात्रा का सबसे पसंदीदा साधन है। इसे देखते हुए सरकार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं देने पर काम कर रही है।

59
फोटो- कोटा रेलवे स्टेशन (राजस्थान)

रेलवे स्टेशनों को भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना चला रही है।

69
फोटो- कुमारघाट (त्रिपुरा)

6 अगस्त को जिन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी वे 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।

79
फोटो- आनंदपुर साहिब (पंजाब)

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात व तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।

89
फोटो- दरभंगा स्टेशन (बिहार)

पुनर्विकास से यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही यह शहर के दो हिस्सों को जोड़ने में भी मदद करेगा।

99
फोटो- न्यू भुज (गुजरात)

रेलवे स्टेशनों का डिजाइन इस तरह से किया गया है कि यात्रियों का मार्गदर्शन अच्छी तरह से हो सके। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos